पूर्व मुख्यमंत्री ने भोरंज में की चुनावी जनसभाएं , विधायक एवं पूर्व विधायक रहे उपस्थित
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा के टाउन भराडी, लदरौर, कड़ोहता, मुंडखर, लगमंवीं तथा लजयानि में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा राष्ट्र के गौरव और मान सम्मान को तरजीह दी है, लेकिन कांग्रेस हमारे बहादुर सैनिकों कि जांबाजी को भी शक की नजर से देखती है और यही भाजपा व कांग्रेस के नजरिया में फर्क है। आज अपनी जनसभाओं में प्रो. धूमल ने कहा देश का नेतृत्व मोदी जी के सशक्त हाथों में है जिन्होंने सेना को खुली छूट दे रखी है कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कुचलने के लिए कोई कसर बाकी न रखी जाए और आतंकवाद का समूल नाश किया जाए। उन्होंने कहा पुलवामा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट शब्दों में चेताया था कि इस घटना का माकूल जवाब देने के लिए सेना खुद समय व स्थान तय करेगी और सेना ने दुश्मन की सरहद के भीतर जाकर आतंकी शिविरों को नष्ट करने का साहस भरा कारनामा कर दिया, जिससे दुश्मन अभी तक थर थर कांप रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ एक पार्टी सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट देती है और दूसरी तरफ कांग्रेस सेना की बहादुरी और शौर्य का सबूत मांगती है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कांग्रेस द्वारा सबूत मांगे जाने से उस फौजी जवान पर क्या बीती होगी जिसने अपनी जान हथेली पर रखकर अनुपम शौर्य का प्रदर्शन किया और दुश्मन के इरादे नेस्तनाबूद किए। धूमल ने कहा कि हमें इन चुनावों में यह तय करना है कि देश को सेना का सम्मान करने वाला नेतृत्व चाहिए या सेना के शौर्य पर शक करने वाला नेतृत्व। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक केंद्र में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों ने कभी भी गरीब व आम आदमी की सुध नहीं ली जबकि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में अपनी तमाम योजनाओं को गरीब व आम आदमी पर फोकस रखा। उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महंगाई बेलगाम हो गई थी और खाद्यान्न वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई थी लेकिन मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों से लेकर खाद्य पदार्थों तक के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया और लोगों को महंगाई से राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा और इस कार्यकाल के दौरान एक भी घोटाला देश की जनता को देखने को नहीं मिला जबकि पूर्व कांग्रेस सरकारों के कार्यकालों में देश की जनता घोटालों से ही शर्मिंदा होती रही। उन्होंने कहा कि देश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही उनके हित और राष्ट्र की एकता व अखंडता सुरक्षित है। उन्होंने कहा देश की जनता यह भी जान चुकी है कि जब तक देश का नेतृत्व मोदी जी के हाथों में है , दुश्मन की कोई भी नापाक हरकत भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकती। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 19 मई को बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें ताकि पूरे विश्व में भारत की पताका फहराती रहे। उन्होंने कहा भाजपा ही आम आदमी के हितों की प्रहरी है और देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सक्षम है।इस अवसर पर स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी पूर्व विधायक डॉक्टर अनिल धीमान मंडल अध्यक्ष जयमल ठाकुर आदर्श कांत अशोक ठाकुर दिनेश भाटिया जोगिंदर राणा इत्यादि सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।