• Mon. Nov 25th, 2024

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर रेलवे लाईन को लेकर 15 सालों से कर रहे झूठी घोषणाएं : रामलाल ठाकुर

Byjanadmin

Apr 27, 2019

पिछले अढ़ाई साल से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य क्यों बन्द

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा सांसद व वर्तमान में हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर प्रदेश में रेलवे लाईन के निर्माण व विस्तारीकरण को लेकर पिछले 15 सालों से तरह तरह की झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह के मात्र अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकते रहे। जब भी चुनाव आये तभी रेलवे का भूत भाजपा प्रत्याशी के सिर चढ़ बोलने लगता है। यह बात हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अपने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गांव मंढ़याली, काला जोहड़, धरोट, लखनु, झिड़ियां, टोबा, डोला बेरडा, बस्सी, घट्टेवाल, लैहड़ी, नागें ठाकुर, मजारी, दबट आदि में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर 15 साल से हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है लेकिन इस क्षेत्र में रेलवे विस्तारीकरण को लेकर केंद्र में अपना पक्ष रखने में असफल रहे है जिसके चलते रेलवे का विस्तारीकरण 15 सालों से अटका पड़ा है। यही नही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 5 दर्जन राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति की बातें करते है लेकिन बड़ी बड़ी बातें करने वाले अनुराग ठाकुर बताएं कि पिछले अढ़ाई साल से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य क्यों बन्द पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन का निर्माण कार्य की लेटलतीफी को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र को 15 साल पीछे धकेल दिया है क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाए विदेशी दौरों में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने यदि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास की तरफ जरा सा भी ध्यान दिया होता तो आज उनके गोद लिए गांव की कायाकल्प हो सकती थी। सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गोद लिए गांव की दुर्दशा देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सांसद अनुराग ठाकुर अपने क्षेत्र की के पैरवी करने में हर कदम पर नाकाम साबित हुए। यही नही जो क्षेत्र के विकास के लिय सांसद नीधि जारी होती है उसे भी खर्च नही कर पाए है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जिस एम्स की बड़ी बड़ी डींगें हांकते है वह केन्द्र व प्रदेश की पूर्व कांग्रेस की देन है । उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा नए कार्य शुरू करना तो दूर की बात है लेकिन जो पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक योजनाओं के कार्य या तो बन्द कर दिए गए है यह फिर उनका कार्य कछुआ गति से चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *