• Mon. Nov 25th, 2024

नम्होल में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

Byjanadmin

Apr 27, 2019

जागरूक करने के लिए चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत रा.व.मा.पा. नम्होल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह ने बच्चों को आहवान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने घरों, आस पडोस मंे लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें उपस्थित महिला मण्डल और स्ंवय सहायता समूहों से भी कहा कि एक मज़बूत लोकतंत्र के लिए एक-एक मत की अहम भूमिका रहती है। उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से मतदान करने का आहवान किया। उन्होनें बताया कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को पोलिंग बूथों पर लाने व ले जाने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगीं। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों तथा स्वीप टीम के सदस्यों ने ईवीएम. और वीवीपैट मशीनों की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हाथों में बैनर और बोर्ड लेकर नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली और लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीडीओ सदर गौरव धीमान, प्रिंसिपल नम्होल स्कूल राजपाल मेहता, एडीओ. गोपाल कृष्ण, पाठशाला के नोडल अधिकारी अनिल धीमान के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *