जिले में मैरिट में आए बच्चों की करियर काउंसलिंग करेगा प्रशासन
उपायुक्त ने टॉप टेन साइंस स्टूडेंट संतोष कुमारी के घर झबोला मिल मुंह मीठा करवाया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अपने कार्य से अलग पहचान स्थापित करने वाले बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने एक नई पहल करके कीर्तिमान स्थापित किया है। उपायुक्त ने कहा कि टॉप 10 बोर्ड में आए बच्चों को प्रोत्साहित किया वहीं प्रशासन की ओर से इन बच्चों के भविष्य के लिए जो भी कैरियर चुनना हो उसमें भी हर संभव शिक्षा विभाग व प्रशासन की ओर से मदद की जाएगी भाटिया ने गवर्नमेंट स्कूल की टॉप टेन में आई संतोष व ज्योति से घर पर मिलकर बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल कर जिला में इतिहास रचा| उपायुक्त ने टॉप टेन साइंस स्टूडेंट संतोष कुमारी के घर झबोला मिल मुंह मीठा करवाया| बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत सम्मानित कर बोर्ड की परीक्षा में प्लस टू में टॉप 10 पर रहने के लिए जिला प्रशासन कोचिंग के लिए हर संभव मदद करेगा | उल्लेखनीय है साइंस प्लस टू में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई की संतोष कुमारी ने प्रदेश बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में टॉप टेन में साइंस में 500 में से 483 अंक 96.6 प्रतिशत लेकर बोर्ड में दसवां स्थान हासिल किया है| जिला में उपायुक्त द्वारा प्री बोर्ड पेपरों की पहल की गई थी जिस में भी संतोष कुमारी ने जिला भर में टॉप कर पाठशाला का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया था। इसके लिए अलग से पुरस्कृत राशि मिलेगी | संतोष कुमारी के घर पहुंचे उपायुक्त ने कहां विपरीत परिस्थितियों में संतोष कुमारी ने पढ़ाई कर जिला भर में नाम रोशन किया है वहीं इन्होंने कहा संतोष कुमारी व अन्य टॉप मेरिट में आए विद्यार्थियों से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए| भाटिया ने संतोष कुमारी को भी अपने कैरियर के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा वह इस मौके पर इन्होने संतोष कुमारी के पिता परमानंद और माता आशा कुमारी और पाठशाला प्रधानाचार्य ओंकार वर्मा के साथ साथ उन अध्यापक गण को भी बधाई दी है जिसमें बच्चों ने 100 या 99 अंक प्राप्त किए हैं| इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक अमर सिंह राठौर सीडीपीओ नरेंद्र कुमार प्रिंसिपल ओंकार बर्मा प्रवक्ता बुद्धि सिंह कपूर, एसएमसी कमेटी प्रधान विपिन सोनी सदस्य सुरेंद्र कौशल बलदेव कुमार पंचायत प्रधान सपना कुमारी पटवारी पंकज चंदेल अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे| उपायुक्त ने आर्ट्स में सीनियर सेकेंडरी स्कूल घराण की स्टूडेंट टॉप टेन पर आई ज्योति देवी के घर मिलकर बधाई दी| वहीं 2 अंक से पीछे रही अंकिता शर्मा के घर मारूडा़ में बेटी से मिल बधाई दी |अंकिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई की साइंस स्टूडेंट ने 500 में से बोर्ड प्लस टू में 481 अंक प्राप्त किए हैं| उपायुक्त ने बच्चों को अपनी ओर से गिफ्ट भेट किए|