जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेशभर में युवा मतदाता जागरण अभियान 1 से 17 मई तक आयोजित करेगी जिसके तहत प्रदेशभर के शिक्षण संस्थानों में एबीवीपी युवा मतदाताओं को दस लाख पर्चे और दो लाख स्टीकर बांट कर वोट देने के लिए प्रेरित करेगी । एबीवीपी के इस अभियान की थीम ” नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट ” के तहत जिला बिलासपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में 50 हजार पर्चा और 15 हजार स्टीकर बांटेगी और इसके अंतर्गत लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर जिला के संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि युवाओं और आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए नुक्कड़ सभा, स्टीकर व पोस्टर व पर्चा वितरित कर जागरूक करेगी। इसके अंतर्गत जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में जाकर युवा मतदाताओं से मतदान के लिए अपील की जाएगी इस अवसर पर जिला संयोजक अजय शर्मा ने कहा की जिला में हजारों युवा पहली बार अपने मतदान का उपयोग करने जा रहे हैं और उत्साहित होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाने और साफ स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनने के लिए युवा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नेशन फर्स्ट वोटिंग मोस्ट की थीम और स्लोगन को लेकर भी अन्य युवाओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। घुमारवीं नगर मंत्री विरोचन ने बताया कि एबीवीपी अपने इस अभियान के अंतर्गत 1 तारीख को घुमारवीं शहर और बिलासपुर शहर में पर्चा वितरित करेगी। इसी तरह 2 मई को बरठी ,3 मई को झंडुत्ता और 4 मई को जो जुखाला में पर्चा वितरित किया जाएगा। इसके अलावा गांव गांव जाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की जायेगी।17 मई तक जिला के सभी क्षेत्रों में इस अभियान के अंतर्गत पर्चा वितरित किया जाएगा। इस पत्रकार वार्ता में बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष राहुल ठाकुर, इकाई सचिव नवीन तथा जुखाला इकाई की अध्यक्षा दीक्षा उपस्थित रहे ।