जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में जिस तरह भारत ने पूरे विश्व में अपनी पताका फहरायी है और देशवासियों को स्वाभिमान से जीने का मूल मंत्र दिया है, उससे केवल विपक्षी दल ही परेशान नहीं है बल्कि चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों को भी मोदी का विश्व फलक पर एक मजबूत राजनेता के रूप में उभरना खटक रहा है और वे नहीं चाहते कि मोदी जी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। आज भोरंज विधानसभा क्षेत्र में दयोग, ककड़, पलपल, बजरोह, सधरियाण, महल व जख्योल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि मोदी जी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में न तो किसी तरह का समझौता करता है और न ही दुनिया की किसी महाशक्ति की हाथों की कठपुतली बनता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत की ताकत का लोहा मान रही है और ऐसा मोदी जी के सशक्त नेतृत्व की बदौलत ही संभव हो पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरहदों की हिफाजत पर डटे हमारे सैनिक भी इस बात से गर्वित हैं कि मोदी जी के सशक्त नेतृत्व ने उन्हें आतंकवादियों व देश के दुश्मनों से निपटने और उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए फ्री हैंड दिया है। प्रो. धूमल ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के शौर्य पर शक करने वाले कांग्रेस नेताओं ने तो केंद्र में अपने सत्ता काल के दौरान वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी पूर्व सैनिकों के साथ छल किया था। उन्होंने कहा वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा पहली वार उन्होंने ही संसद में उठाया था और पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान जब मोदी जी सुजानपर की विशाल रैली में आये थे , तब उन्होंने घोषणा की थी कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने पर वन रैंक वन पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा मोदी जी जो कहते हैं , उसे करके दिखाते हैं और यह खुशी की बात है कि उन्होंने सरकार बनते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। प्रो. धूमल ने कहा कि हमारे जांबाज़ सैनिक दुर्गम परिस्थितियों में अपने फर्ज का निर्वहन करते हैं और भारत मां की आन , बान व शान के लिए शहादत का जाम पीते हैं लेकिन हमारे देश की कुछ पार्टियां सत्ता हथियाने के लिए हमारे सैनिकों का हौसला पस्त करने की बातें करती हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान मोदी जी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और सबको राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा आज देश के लाखों लोग मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी जीवनशैली ही बदल गई है। उन्होंने जनता से एक बार फिर से रिकॉर्ड बहुमत के साथ केंद्र में मोदी सरकार को रिपीट करने का आह्वान किया। विधायक कमलेश कुमारी एवं पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान ने भी सम्बोधन में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।