• Sat. Nov 23rd, 2024

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी जाएगी

Byjanadmin

Apr 28, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी समूह भारत को लगातार निशाना बनाते थे और सरकार बिना कुछ कार्यवाही किए मूक दर्शक बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि धारा 370 वह धारा है जिसने आज तक कश्मीर को भारत के साथ ठीक से जुड़ने तक नहीं दिया और यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बोए हुए बीज है जिसे आज कांग्रेस इससे हवा देने का काम कर रही है। उन्होंने महबूबा मुफ्ती का बयान जिसमें कहा गया है कि अगर धारा 370 हटा दी गई तो भारत मिट जाएगा पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को मिटाने वाला कोई शख्स आज तक पैदा नहीं हुआ है देश के खिलाफ ऐसे बयान देने वाले लोग खुद ही मिट जाएंगे | उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह धारा 370 जारी रखेगी, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे समाप्त कर देने की बात अपने संकल्प पत्र में कही है | चुनावों में जनता इसका जवाब कांग्रेस व् उसकी सहयोगी पार्टियों को पराजित कर देगी | जयराम ठाकुर ने कहा कि पत्थरबाज यह आतंकवादियों की नर्सरी है इन्हीं में से कल को आतंकवादी बन सकते हैं आतंकवादियों को किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती | उन्होंने महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्लाह कि देश विरोधी बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि यह जो अलगाववाद का पाठ पढ़ा रहे हैं वह अब और ज्यादा दिन नहीं चलेगा | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र में राष्ट्रवाद की प्रतिबद्धता को धोराया गया है और टुकड़े-टुकड़े मानसिकता के आधार पर नहीं बल्कि संकल्प पत्र राष्ट्रवाद की दृष्टि से तेयार किया गया दस्तावेज है | उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा ने अनुच्छेद 370 खत्म करने का वादा किया है और भाजपा द्वारा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से रत्ती भर भी समझौता न करने का संकल्प लिया गया है | संकल्प पत्र में घुसपैठ पूर्ण रूप से खत्म करने तथा नक्सलवाद का नाश करने वाला नागरिक संशोधन कानून लागू करने का वायदा भी किया गया है | जय राम ठाकुर ने कहा कि देश की सुरक्षा और जवानों का सम्मान मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है देश की जनता मनमोहन राज के उन दिनों को नहीं भूली है जब सरकार द्वारा सेना को खुली छूट न दिए जाने के कारण आतंकवादी सेना के जवानों का सिर काट कर ले जाते थे पर मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा के आतंकी हमलों के बाद दुनिया को दिखा दिया है कि अमेरिका और इजरायल के बाद हिंदुस्तान तीसरा ऐसा देश है कि जो हमला करने वाले दुश्मनों को उनके घर में सर्जिकल स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब देता है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सशक्त भारत के खिलाफ रही है अब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा मातम कांग्रेस में छाया था | इन हमलों में कितने आतंकी मारे गये इसकी जानकारी मांग कर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का दिल केवल आतंकवादियों के लिए ही धड़कता है देश में अलगाववादियों के प्रति कांग्रेस के मोह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा 124 ए को हटाने और धारा 370 को बनाए रखने का वायदा करके मात्र चंद वोटों के लिए देश की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया है | मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र जिसकी जड़ें वास्तविकता में है और मोदी सरकार के कार्यकाल में चौतरफा बेहतर प्रदर्शन के कारण लोगों की अपेक्षा अब आशा में बदली है | उन्होंने कहा कि पहली बार विकास के एजेंडे में गरीबों को प्राथमिकता दी गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रदेश भाजपा सरकार ने स्वच्छ पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के अपने वायदे को सफलतापूर्वक निभाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *