जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनावों के दौरान ही कांग्रेसी नेताओं का जिन्ना प्रेम और कश्मीर में अलगाववादियों के पक्ष में बयानबाज़ी को मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के लिए एक सोची समझी साज़िश बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा”जैसे जैसे लोकसभा के चुनाव आगे बढ़ रहे हैं कांग्रेस पार्टी अपनी हार को सामने देखते हुए अब वोटों के ध्रुवीकरण में जुट गई है।देश को दो टुकड़ों में बाँटने वाले और पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक कर लाखों परिवार उजाड़ देने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को कांग्रेसी नेता कांग्रेस परिवार का हिस्सा बता रहे हैं।देश के बंटवारे और पाकिस्तान के गठन के लिए जिम्मेदार जिन्ना धर्म के आधार पर मुसलमानों की एकता के पक्षधर थे और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में उनका नाम लेकर यही कोशिश कर रही है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी यह मान चुकी है कि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के आगे उसके लिए 2014 में जीती 44 सीटों का आंकड़ा छूना भी मुश्किल है इसलिए वह वोटों के धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है।कांग्रेस नेताओं का जिन्ना और पाकिस्तान प्रेम नया नहीं है।पार्टी के नेता राजनीतिक फायदे के लिए कई बार जिन्ना को हीरो बता चुके हैं।इनके नेता पाकिस्तान जाकर जिन्ना को अपना हीरो बताते हुए भारत से मोदी सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद की गुहार करते हैं।सांप्रदायिकता,अलगाववाद दंगे ही कांग्रेस परिवार का चरित्र है और इसे बढ़ावा देने वालों का पूजन कांग्रेस की परम्परा रही है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेसी नेता यहीं नहीं रुक रहे बल्कि अब उन्हें कश्मीर में अलगाववादी नेताओं पर मोदी सरकार की कड़ी कार्यवाही से भी दर्द शुरू हो गया है।कश्मीर को भारत से अलग करने के मंसूबे पाले अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर मोदी सरकार के शिकंजे का विरोध करते हुए कांग्रेसी नेता कह रहे हैं की मोदी को यासीन मलिक के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।कांग्रेस पार्टी अलगाववादियों का समर्थन कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।कश्मीर और पाकिस्तान की जिस समस्या का बीज कांग्रेस के युगपुरुष नेहरुजी ने बोया था आज के कांग्रेसी नेता उस पौधे को सींच कर बड़ा करके उस पर अपना घोंसला बनाने के ख़्वाब देख रहे हैं।कांग्रेस को साफ़ करना चाहिए क्या वो कश्मीर को पाकिस्तान को देना चाहती है” आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”बाटला हाउस कांड में शहीद इंस्पेक्टर एमसी शर्मा के घर ना जाकर वोटों के लालच में सोनिया गांधी आतंकियों के घर जाकर आँसू बहा आती हैं।जेएनयू विश्वविद्यालय में जो लोग कहते थे भारत के टुकड़े हों,जो अफ़ज़ल गुरु याकूब मेनन जैसे आतंकी को शहीद बताते हैं राहुल गांधी उनके साथ खड़े होकर उन्हें अपना समर्थन देते हैं।देश के विद्यापीठों में आतंकवादी अफ़ज़ल प्रेमी गैंग को को मेरा संदेश है कि वो जितने अफ़ज़ल लेकर आएँगे हम उन सबको मार गिराएँगे।मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देशविरोधी ताक़तों,आतंकियों और उनके पनहगारों और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देंगे।