• Sat. Nov 23rd, 2024

नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 16 उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल

Byjanadmin

Apr 29, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन आज कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिनमें मण्डी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से छह-छह उम्मीदवारों तथा शिमला व कांगड़ा से दो-दो नामांकन शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिनमें शिमला संसदीय क्षेत्र से 8, मण्डी 21, कांगड़1 12 तथा हमीरपुर से 14 उम्मीदवार शामिल हैं।
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान विधायक पवन क कुमार काजल आयु 45, सुपुत्र स्वर्गीय अमर सिंह, गांव व डाकघर सहोरा, तहसील एवं जिला कांगड़ा ने कांग्रेस पार्टी जबकि प्रताप सिंह 66, सुपुत्र सुन्को राम, गांव बटनियाल, डाकघर खैरियां, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
शिमला संसदीय क्षेत्र से शमशेर सिंह 37, सुपुत्र बेली राम, गांव नाणू, डाकघर बलग, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार तथा मनोज कुमार 27, सुपुत्र नरेश कुमार, निवासी आदर्श नगर, समीप धोबीघाट रोड़, सोलन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड बलॉक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
मेहर सिंह 53, सुपुत्र सोडू राम, गांव व डाकघर काव, तहसील करसोग, जिला मण्डी ने राष्ट्रीय आजाद मंच, बली राम 72, सुपुत्र गोबिन्द राम, गांव लोअर चाम्बी, डाकघर चाम्बी, तहसील सरकाघाट, जिला ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवाद पार्टी, खेम चन्द 43, सुपुत्र दौलत राम, निवासी दराण, तहसील सिराज, जिला मण्डी ने पीपल पार्टीं ऑफ इंडिया डैमोक्रेटिक, नरेन्द्र कुमार 32, सुपुत्र नन्द लाल, निवासी रूहाड़ा, तहसील थुनाग, जिला मण्डी, घनश्याम चन्द ठाकुर 63, सुपुत्र मोती राम ठाकुर, सुन्दरनगर तथा सुभाष मोहन स्नेही 41, सुपुत्र मोहन सिंह, गांव व डाकघर निरमण्ड, जिला कुल्लू ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर मण्डी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तुलसी राम शर्मा 73, सुपुत्र भगत राम, गांव भल्ट, डाकघर हरसौर, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी, कृष्ण कुमार 28, सुपुत्र सुरेश कुमार, गांव व डाकघर तमारा, तहसील अम्ब, जिला ऊना ने सत्य बहुमत पार्टी तथा राजेश कुमार 46, सुपुत्र राम कुमार, गांव व डाकघर डाडासिबा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त राधा कृष्ण 64, सुपुत्र चूडू राम, गांव देओलाडू, डाकघर बनखण्डी, तहसील हरिपुर, जिला कांगड़ा, परवीण ठाकुर 52, सुपुत्र रण सिंह, गांव भगोल, डाकघर पटलांदर, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर तथा विकास कुमार 30, सुपुत्र प्रेम लाल, गांव गलासीं, डाकघर दबला, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *