जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवायें जाने की मांग की गई है ताकि लोकतंत्र की गरिमा और भव्यता बरकरार बनी रहे । जारी ब्यान में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग के सह संयोजक बीआर महाजन ने कहा है कि पूरी दुनिया में भारत वर्ष की तरह लोकतंत्र नहीं है जिसके कारण भारत की पूरी दुनिया में अलग पहचान बनी हुई है । लेकिन इन चुनावों में कुछ राजनीतिक दलों द्धारा आदर्श आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं । महाजन ने कहा कि भाजपा द्धारा अपने होर्डिंग पर नरेंद्र मोदी के फोटो लगाये गये है जिन पर सेना की कारवाई का वर्णन अंकित किया गया है और ऐसे होर्डिंग पूरे प्रदेश में लगाये गये है जो कि आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लघंन है। महाजन ने कहा कि भारत के संविधान का निर्माण दो वर्ष 11 महीने 18 दिन में किया गया है लेकिन उसी संविधान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । लोकतंत्र की गरिमा का मजाक उडाया जा रहा है । महाजन ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग से मांग की है कि वह पूरे प्रदेश का स्वंय दौरा करें और जो भी राजनीतिक दल आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाये उसे कानून के तहत दंडित किया जाये । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत पहाडी राज्य है अगर इस तरह का प्रचलन पर रोक नहीं लगाई गई जो भविष्य में यह राज्य भी दंगें फसादों में उलझ सकता है लिहाजा इसकी शांति को बनाये रखा जाये ।