• Sat. Nov 23rd, 2024

वोट के लिए अब जिन्ना कांग्रेस के माई-बाप : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

Apr 29, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में हार सामने देख कर कांग्रेस अब वोट के लिये मोहम्मद अली जिन्ना को माई- बाप बना रही है | वह वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए देश को साम्प्रदायिकता की आग में भी झोंक सकती है | इसीलिए वह कश्मीर के आतंकवादियों और पाकिस्तान के समर्थन में उतर कर देश के सुरक्षाबलों के पराक्रम पर सवाल उठाती है | वह भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा सीमा पार आतंकवादियों के अड्डे नष्ट करने के सबूत मांगती है |
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता आजकल पाकिस्तान के निर्माण के दोषी जिन्ना को कांग्रेस परिवार का हिस्सा बता रहे हैं | जिन्ना मज़हव के आधार पर मुसलमानों की एकता और अलग देश बनाने के पक्षधर थे | कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में उनका नाम लेकर यही कोशिश कर रही है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी यह मान चुकी है कि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के आगे उसके लिए 2014 में जीती 44 सीटों का आंकड़ा छूना भी मुश्किल है | कांग्रेस नेताओं का जिन्ना और पाकिस्तान प्रेम नया नहीं है। वे कई बार जिन्ना को हीरो बता चुके हैं। मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाकर जिन्ना को अपना हीरो बताते हुए भारत से मोदी सरकार को हटाने के लिए मदद की गुहार कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता यहीं नहीं रुक रहे बल्कि अब उन्हें कश्मीर में अलगाववादी नेताओं पर मोदी सरकार की कड़ी कार्रवाई से भी दर्द शुरू हो गया है।कश्मीर को भारत से अलग करने के मंसूबे पाले अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर मोदी सरकार के शिकंजे से भी वे परेशान हैं | कांग्रेस पार्टी अलगाववादियों का समर्थन कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।कश्मीर और पाकिस्तान की जिस समस्या का बीज पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने बोया था | आज उसी का जहर देश को पिना पड़ रहा है |
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को साफ़ करना चाहिए क्या वो कश्मीर को पाकिस्तान के हवाले करना चाहती है| उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और उसे हिंदुस्तान से कभी अलग नहीं होने दिया जाएगा | उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी सरकार वोट बैंक के कारण देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं कर सकती है | उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है | भाजपा मां भारती की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे | उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जेएनयू में जब भारत मां के टुकड़े-टुकड़े के नारे लगे थे तब कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा था कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है | जबकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत माता के टुकड़े करने की अनुमति नहीं देती है |
उन्होंने कहा कि वोटों के लालच में सोनिया गांधी आतंकियों के घर जाकर आँसू बहा आती हैं | लेकिन किसी शहीद के घर जाने में अपनी तौहीन समझती है | जेएनयू में जो लोग कहते थे भारत के टुकड़े हों, जो अफ़ज़ल गुरु याकूब मेनन जैसे आतंकी को शहीद बताते हैं राहुल गांधी उनके साथ खड़े होकर उन्हें अपना समर्थन देते हैं। देश के विद्यापीठों में आतंकवादी अफ़ज़ल प्रेमी गैंग को मेरा संदेश है कि वो जितने अफ़ज़ल लेकर आएँगे हम उन सबको मार गिराएँगे। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देशविरोधी ताक़तों,आतंकियों और उनके पनहगारों और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *