जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने अपनी नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर संसद में भाखड़ा विस्थापितों का मुद्धा उठाने में असमर्थ रहे हैं उन्होंने भाखड़ा विस्थापितों के पक्ष में कोई भी पैरवी नही की जिसके चलते इन लोगों को आज तक न्याय नही मिला।ये बात हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी लाल ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव नघ्यार, कोठी बछरेटू, बड़गांव गलू, कोशरियां, ठठलचौन्ता, जड्डू, मलरावँ, गाह, धनी, करैहड मलोट, कोट, बुहाड़, टोलगा, डुड़ियां, भेड़ी सनीरा, घराण, मझेड, तलाई, झाबोला आदि में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सांसद यदि संसद में भाखड़ा विस्थापितों का पक्ष तरीके से रखते और सही ढंग से पैरवी कतरे तो आज भाखड़ा विस्थापित न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर विवश नही होते। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपनी सांसद निधि को विकास कार्यों पर खर्च ना कर क्रिकेट पर लुटाया है जिसका हिसाब अब जनता चुकता करेगी। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किया गया कोई भी वायदा पूरा नही किया गया लोगों को दिव्य स्वप्न दिखा कर पांच साल तक वेवकूफ बनाते रहे हैं। अगर उन्होंने देश की गरीब जनता के लिए कुछ किया होता तो आज हर जनसभा के स्टेज पर घड़याली आंसू बहाने की आवश्यकता नही पड़ती। आज के इस पड़े लिखे युग मे घड़याली आंसुओं का असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिनरात राहुल गांधी के सपने दिखने लगे हैं। भाजपा के पास लोगों के विकास का कोई मुद्धा नही है जहां भी देखो राहुल गांधी ही सबके मुँह पर चढ़ा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि राहुल की आंधी के आगे भाजपा के तम्बू नेस्तनाबूद होने वाले है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग किया होता तो तो शायद प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव जीत जाते। उन्होंने कहा कि उनका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है जिसका जवाब जनता को देना है।