• Fri. Nov 22nd, 2024

चीन और पाकिस्तान को भी मोदी का विश्व फलक पर एक मजबूत राजनेता के रूप में उभरना खटक रहा : नरेन्द्र बरागटा

Byjanadmin

Apr 30, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक दल के मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में जिस तरह भारत ने पूरे विश्व में अपनी पताका फहराई है और देशवासियों को स्वाभिमान से जीने का मूल मंत्र दिया है, उससे केवल विपक्षी दल ही परेशान नहीं है, बल्कि चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों को भी मोदी का विश्व फलक पर एक मजबूत राजनेता के रूप में उभरना खटक रहा है। वे नहीं चाहते कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में न तो किसी तरह का समझौता करता है और न ही दुनिया की किसी महाशक्ति की हाथों की कठपुतली बनता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत की ताकत का लोहा मान रही है और ऐसा मोदी जी के सशक्त नेतृत्व की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरहदों की हिफाजत पर डटे हमारे सैनिक भी इस बात से गर्वित है कि मोदी के सशक्त नेतृत्व ने उन्हें आतंकवादियों व देश के दुश्मनों से निपटने और उनके नापाक मंसुबों को ध्वस्त करने के लिए फ्री हैंड दिया है। नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के शौर्य पर शक करने वाले कांग्रेस नेताओं ने तो केंद्र में अपने सत्ता काल के दौरान “वन रैेंक वन पेंशन“ के मुद्दे पर भी पूर्व सैनिकों के साथ छल किया था। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा पहली बार उन्होंने संसद में उठाया था और पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान जब मोदी जी सुजानपुर की विशाल रैली में आये थे, तब उन्होंने घोषणा की थी कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने पर वन रैंक वन पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा मोदी जो कहते है वे उसे करके दिखाते हैं और यह खुशी की बात है कि उन्होंने सरकार बनते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि हमारे जांबाज सैनिक दुर्गम परिस्थितियों में अपने फर्ज का निर्वहन करते हैं और भारत मां की आन, बान व शान के लिए शहादत का जाम पीते हैं, लकिन हमारे देश की कुछ पार्टियां सत्ता हथियाने के लिए हमारे सैनिकों का हौसला पस्त करने की बातें करती है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान मोदी जी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और सबको राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज देश के लाखों लोग मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी जीवनशैली ही बदल गई है। उन्होंने जनता से एक बार फिर से रिकाॅर्ड बहुमत के साथ केन्द्र में मोदी सरकार को रिपीट करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *