दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई को लेकर जिलाधीश को सोंपा ज्ञापन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा महिला मोर्चा ने शिमला में हुई बलात्कार की घटना के प्रति रोष प्रकट करते हुए दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई को लेकर एक ज्ञापन आज जिलाधीश शिमला राजेश्वर गौयल को सोंपा। भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्षा श्रीमती ममना गुप्ता की अध्यक्षता में सोंपें गये इस ज्ञापन में शितल व्यास, पार्षद कीमि सूद, किरण बाबा, आरती चैहान, कमलेश मैहता, पिंकी गौयल, लता कौशल, प्रतिभा बाली, कल्पना गौयल, बृजबाला सूद, पूनिता सूद, सुषमा निमोचा, अनिला सूद कश्यप, बबिता सुद, इन्दिरा ईन्दू, हिमा कश्यप व सीमा सूद सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं शामिल थी। जिलाधीश को सोंपे गये इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। दोषी व्यक्ति कानून के कटघरे में खड़ें हों इसके लिए प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए। पीड़िता को न्याय मिले इसके लिए सभी आवश्यक कदमों को उठाना चाहिए और अपराधी जल्दी ही जेल में हो इसके प्रशासन को तेजी से कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीडिता को जल्दी न्याय मिले इसके लिए निश्पक्ष जांच की आवश्यकता है। परन्तु विपक्ष इस मुद्दे राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है जो निदनीय है। जांच पुरी होने तक कांग्रेस को सयम बरतना चाहिए।