जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य सचिव सचिव बी.के. अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में इजरायल की राजदूत डॉ. रीमा मलका के साथ सितम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित होने वाली हि.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट से सम्बन्धित विभिन्न मुददों पर चर्चा करने के लिए बैठक की। मुख्य सचिव ने इज़रायल को ग्लोबल इंवेस्टरमीट में भागीदार देश बनने के लिए आमंत्रित किया और इज़रायली राजदूत से आग्रह किया कि वह इज़याल व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के साथ इस इवेंट में भाग लें। बी.के. अग्रवाल ने इज़रायली राजदूत को इस सम्बन्ध में अवगत कराया तथा इज़रायल दूतावास से अपने देश की प्रमुख निजी तथा सार्वजनिक कम्पनियों से प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इजराइल के पर्यटकों का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। हर वर्ष इजराइल के हजारों पर्यटक धर्मशाला, मनाली, कसोल तथा प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बातचीत को आगे बढ़ाया जाना चाहिए तथा व्यापार तथा निवेश साझेदारी के रूप में मजबूत किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में इजराइल निवेशकों के लिए कृषि, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर, शहरी विकास और आवास, सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलैक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। राजदूत ने बताया कि इजरायल दूतावास भारत के सम्पर्क में है तथा सितम्बर, 2019 के माह में इज़रायल में एक रोड शो का आयोजन किया जा रहा हैं। राजदूत ने कहा कि इजरायल, हिमाचल प्रदेश के साथ सांझेदारी के लिए उत्सुक है और उन्होने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का प्रस्ताव रखा है ताकि पानी, स्टिक कृषि (ड्रोन और सैटलाइट के उपयोग सहित) के क्षेत्र में इजराइल की विशेषज्ञता को सांझा किया जा सके। बैठक में प्रधान आवासीय आयुक्त हिमाचल प्रदेश नई दिल्ली संजय कुंडू, उप निदेशक सीआईआई मनीश कुमार, मुख्य सचिव के साथ थे, जबकि काउंसलर इकोनॉमिक एंड ट्रेड मिशन के प्रमुख इज़रायल बराक गरनोट और फर्स्ट सेक्रेटरी, राजनीतिक मामले, इज़रायल राजदूत अडवा विलचिंस्की ने प्रतिनिधित्व किया।