राहुल गांधी बौखलाहट में ने प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर रहे
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, इसीलिए आज भी उनके अधिकांश नेता जमानत पर हैं क्योंकि उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग कर केवल अपने हित ही साधे। मुख्यमंत्री आज हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैनादेवी जी के अंतर्गत खारसी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हांने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने विकास एवं जन कल्याण को नजरअंदाज कर आम आदमी के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव के समय उन्हें विकास याद आ रहा है तो राहुल गांधी बौखलाहट में ने प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसे नेता को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कश्मीर में मातृभूमि की रक्षा के लिए जवान दिन-रात तैनात हैं लेकिन कांग्रेस उनकी शक्ति कम करना चाहती है। इस संबंध में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया है। इससे वहां सेना को पत्थर फैंकने वालों के हौसले बुलंद होंगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए ऐसी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जवाब देने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। ऐसा नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। उन्हांने कहा कि विपक्ष में ऐसा कोई भी नेता नहीं है जो देश की कमान कुशलता व मजबूती से संभाल सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। यहां लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर इस बार ऐतिहासिक मतों से विजयी होंगे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को चौथी बार भी हार का सामना करना पडे़गा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हार के भय से कांग्रेस के दिग्गज नेता टिकट लेने से भी परहेज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपनी हार को सामने देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने टिकट लेने के लिए एक-दूसरे को धकेलने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं, जो ये योजनाएं गरीब एवं किसान परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। यही नहीं हिमाचल के विकास के लिए मोदी सरकार ने हजारों करोड़ों रुपए की सौगातें दी है। ऐसे में श्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की आवश्यकता है। उन्हांने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को ऐतिहासिक बढ़त दिलाएं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रणधीर शर्मा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कंदरौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तथाकथित महागठबंधन में लगभग एक दर्जन नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो उनका कभी पूरा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि श्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाया जाए ताकि देश विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने स्थानीय जनता से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को वोट देने की अपील भी की। इस मौके पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूत्ता के विधायक जीत राम कटवाल व जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम भी के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।