जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर द्वारा मतदाता जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया।जिसके अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में युवाओं को पर्चा वितरण के माध्यम से जागरूक किया गया।जानकारी देते हुए घुमारवीं नगर के नगर मंत्री विरोचन ने कहा कि कुलाहरु और घुमारवीं में संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया और शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। उन्होंने बताया की कल विद्यार्थी परिषद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिला बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करेगा। जिसमें कल जुखाला, बिलासपुर, चांदपुर और घुमारवीं में नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे तथा पर्चा वितरण किया जाएगा विद्यार्थी परिषद का यह अभियान 1 मई से 18 मई तक चलेगा जिसमें पूरे प्रदेश भर में 10 लाख पर्चा वितरण किया जाएगा तथा जिला बिलासपुर में 50,000 पर्चा वितरण किया जाएगा।नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट को लेकर भी युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने एक सेल्फी स्टैंड भी बनाया है जिसमें अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर सकते हैं।