जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राम लाल ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ने कड़े प्रहार करते हुए भाजपा की सरकार को घेरते हुए कहा प्रदेश की राजधानी में इतनी बड़ी वारदात हो जाने के बाद प्रदेश सरकार की प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की परिचायक है प्रदेश में जब से भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है तब प्रदेश में आपराधिक मामलों में वृद्धि हुई है प्रेदश की राजधानी में एक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म से प्रदेश शर्मसार हुआ है। और इतने बड़े संगीन मामले को लेकर हमारी पुलिस शिकायत करने के बावजूद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। यह बात हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने जिला ऊना की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गांव भैरा, ठठल, घुंघराला नजदीक चकसराय, ज्वार, पोलियाँ, जसवाला, जिज्जर (भगरहा), धर्मसाल महंता आदि में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी प्रयास नही किये। जिला का सबसे महत्वपूर्ण स्थल माता चिन्तपूर्णी के मन्दिर तक को रेलवे से जोड़ने में नाकाम रहे है। यही नही इस क्षेत्र की अगर सही ढंग से पैरवी की जाती तो आज माता चिन्तपूर्णी मन्दिर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विश्व के पटल पर उभर कर सामने आ सकता था। लेकिन अनुराग ठाकुर ने इस तरफ कोई ध्यान ही नही दिया। केंद्र की तरफ से चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिय कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नही ला पाए है । 15 साल तक लोगों को झूठे वादे कर गुमराह करते रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी पेयजल योजना टकोली के निर्माण में सबसे बड़ी अड़चन फारेस्ट क्लियरेंस दिलाने में नाकाम रहे है जिसका निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। इस क्षेत्र के लिए कोई भी केंद्रीय विद्यालय लाने में असमर्थ रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रचार में क्षेत्र के विकास का मुद्धा गायब है किसानों की समस्याओं, बेरोजगारों की समस्या, गरीबों की समस्या आदि मुद्दों को लेकर कोई बात नही हो रही है भाजपा का मात्र एक ही लक्ष्य है सिर्फ मोदी जिसने देश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया देश की सुरक्षा को तार तार कर दिया। बड़े बड़े घरानों को लाभ पहुचाने की खातिर छोटे व मंझले तबके के लोगों को बर्बादी पर ला खड़ा कर दिया। महंगाई को सातवें आसमान पर पहुंचाया, नोटबन्दी कर ग़रीबों की रीढ़ तोड़ी, फ़्री गैस कुनैक्शन के नाम पर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन पांच सालों के कार्यकाल में देश की जनता अपने आप को असुरक्षित और असहज महसूस करने लगी है। इन पांच सालों की तानाशाही का जवाब अब जनता देगी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, व् पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार भी साथ थे।