• Fri. Nov 29th, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मुख्यमंत्री बोले

Byjanadmin

May 1, 2019

मजदूरों के हित में मोदी का फिर पीएम बनना जरूरी : जयराम ठाकुर


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मजदूरों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रमिकों के हित में नरेन्द्र मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों मेें न्यूनतम मजदूरी में 42 प्रतिशत् के ऐतिहासिक वृद्धि की। यही नहीं मजदूरों के वार्षिक बोनस को दुगना करके सात हजार रूपये कर दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने खुद गरीबी की मार झेली है। इसलिए वे गरीबों और मजदूरों के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामन्तवादी नेता खानदानी अमीर हैं इसलिए उन्हें गरीबों से कोई लगाव नहीं है और इसीलिए वे गरीब परिवार में जन्में नरेन्द्र मोदी से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल पूरी तरह से गरीबों और मजदूरों के प्रति समर्पित रही है। देश के इतिहास में पहली बार मोदी सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में 42 प्रतिशत की वृद्धि की जिससे मजदूरों को काफी राहत मिली।
भाजपा नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि मजदूरों को अपने बच्चों के नये कपड़े सिलवाने से लेकर अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए सालाना बोनस का इंतजार रहता है। इसलिए उन्होंने मजदूरों का वार्षिक बोनस 3500 से बढ़ाकर 7000 रूपये कर दिया। इससे उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है। भाजपा सरकार ने देश के लिए खून पसीना बहाकर विकास की गाथा लिखने वाले मजदूरों के उन दिनों के बारे में भी सोचा जब वे काम करने में असमर्थ हो जाते हैं। “आयुष्मान भारत“ योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों का सालाना पांच लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त कराना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण संभव हुआ।
मुख्यमंत्री का कहना है कि मजदूरों के बुढ़ापे की चिंता भी प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में रहती थी। इसलिए उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ऐतिहासिक “प्रधानमंत्री श्रमयोगी“ मान धन योजना शुरू की । इसके तहत 60 वर्ष की आयु के बाद इन मजदूरों को 3000 प्रतिमास की पेंशन मिलेगी। यदि पेंशनधारी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की 50 प्रतिशत राशि उसके जीवनसाथी को मिलती रहेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मनरेगा के मजदूरों का शोषण बन्द करने के लिए मोदी सरकार ने मजदूरी सीधे बैंक खाते में जमा करवाना शुरू किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये सवा करोड़ मकान सस्ती दरों पर गरीबों को दिए गये। उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने से नरेन्द्र मोदी की अधूरी मजदूर-हितेषी योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा। इसलिए मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *