जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बजरंग दल हिमाचल प्रदेश द्वारा भारत प्रथम अभियान की विधिवत शुरुआत आज बिलासपुर से की गई ।इस अभियान की शुरुआत बजरंग दल प्रांत संयोजक एडवोकेट तुषार डोगरा ने की ।आने वाले लोकसभा चुनाव को 19 मई को शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में आज से 18 मई तक चलाया जा रहा है ।इसी श्रृंखला में बिलासपुर जिला में हस्ताक्षर अभियान आज बिलासपुर नगर इकाई द्वारा बस स्टैंड में किया गया ।जिसमें लगभग 100 लोगों ने हस्ताक्षर कर कर स्वीकार किया कि हम मतदान करेंगे ।जिसमे से अधिकतर 18 वर्ष से ऊपर के नए युवा कॉलेज विद्यार्थी के उन लोगों ने संकल्प लिया 19 मई को मतदान करेंगे ।आज के इस कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक मनजीत नडा विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा नगर मंत्री संजीव ढिल्लों नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र गौतम बजरंग दल नगर संयोजक सौरभ व्यास निखिल कंबोज गोपाल कुमार प्रखंड संयोजक अभिषेक चौधरी ने आदि ने भाग लिया। युवाओं को वहां पर संबोधित करते हुए अधिवक्ता तुषार डोगरा ने मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यह एक लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें हम सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का लक्ष्य है कि मतदान के मत प्रतिशत को बढ़ाना है क्योंकि लगातार पुराने चुनावों में लगभग 50 से 60% मतदान किया गया है तो इसे जितना ज्यादा से ज्यादा हम बड़ा पाएंगे यह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की जीत होगी जिससे समाज के अंदर जागरूकता पैदा होगी वह अपने अधिकार कब प्रयोग करने तथा अच्छे नुमाइंदों को चुनकर संसद में भेजें 1 लोगों के लिए अच्छा कार्य करें उसके लिए भी आवश्यक है उन्होंने आगे बताया कि हम उन लोगों को मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं जो हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कटिबद्ध है वह भारत के अंदर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो धारा 370 खत्म हो व समान नागरिक संहिता लागू हो उनके लिए मतदान करने की अपील की जा रही है तथा हमें पूर्ण विश्वास है कि मतदान करते समय हिंदू समाज इन सभी बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखेगा तथा अच्छे नेतृत्व को चुनकर भेजेगा।