जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार झूठ बोलने और माफ़ी माँगने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भविष्य में देश का इतिहास लिखे जाने पर कांग्रेस को सबसे झूठी पार्टी और राहुल गांधी को सबसे बड़े झूठे राजनेता के तौर पर याद रखे जाने की बात कही है। सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की भोरंज विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। अनुराग ठाकुर ने अपनी व केंद्र सरकार की 5 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई तो कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमले किये। अनुराग ठाकुर में कहा”राजनीति में विश्वसनीयता और सच्चाई का बहुत महत्व है मगर कांग्रेस पार्टी इसके ठीक उलट झूठ को अपना मूलमंत्र मानते हुए अपनी अलग पहचान गढ़ने में व्यस्त है।कांग्रेस अध्यक्ष हर दिन झूठ बोलने और माफ़ी माँगने के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।आए दिन अख़बारों की हेडलाइन और न्यूज़ चैनलों की सुर्ख़ियाँ कांग्रेस अध्यक्ष के सनसनीखेज़ झूठ के ख़ुलासों से पटे पड़े रहते हैं।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेता तक झूठ के सहारे ही अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंकते हैं।मगर ये कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है कि जितनी फुर्ती से ये झूठ बोलते हैं उस से ज़्यादा जल्दी इनका झूठ उजागर हो जाता है।हाल ही राफ़ेल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को कोर्ट का फ़ैसला बताते हुए बिना रिपोर्ट को पढ़े और तथ्यों को जाने बिना ही इन्होंने झूठ पर आधारित कैंपेंन शुरू कर दिया जिसके ख़िलाफ़ हमारी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अवमानना की याचिका दायर की थी।पहले तो राहुल ने सिर्फ़ खेद जता कर सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की जिस पर शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई।अब राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष देश को गुमराह करने और अपने झूठ के लिए माफ़ी माँगी।राहुल की इस माफ़ी से कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र उजागर हो गया है” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”ये कोई पहला वाक़या नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष का झूठ सार्वजनिक रूप से उजागर हुआ हो।हाल ही में चाहे संसद में ऑडियो टेप की प्रमाणिकता सिद्ध करनी हो,राफ़ेल पर संसद में झूठ बोलना हो,फ़्रान्स के राष्ट्रपति का नाम लेकर झूठ बोलना हो,गोवा के दिवंगत सीएम श्री मनोहर परिकर से मुलाक़ात पर झूठ बोलना हो और अब सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा देकर माफ़ी माँगनी हो,अपनी नागरिकता पर झूठ बोलना हो,पूरा देश राहुल गांधी के झूठ का गवाह बना।देश तो देश विदेशों में भी इनके द्वारा किए गए फ़र्ज़ीवाड़े सामने आ रहे हैं।राहुल ने अमेठी में नामांकन के दौरान जो हलफनामा भरा, उसके मुताबिक वह ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल पास हैं। साल 1995 में उन्होंने यह डिग्री डेवलपमेंट इकनॉमिक्स में हासिल की थी, पर विवि का सर्टिफिकेट बताता है कि न सिर्फ उसमें लिखी तारीखें गलत हैं, बल्कि जो कोर्स उन्होंने लिया उसका भी नाम सहीं नहीं लिखा था।राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी रॉल विंसी नाम से कराया गया था और यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उन्होंने 2004-2005 में एमफिल की पढ़ाई की,जबकि उनके हलफनामे में 1994-95 लिखा था” अनुराग ठाकुर ने कहा”भविष्य में जब आज़ाद भारत का इतिहास लिखा जाएगा तो कांग्रेस पार्टी और उसके मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सबसे झूठे राजनेता के तौर पर लिखा जाएगा।अपने झूठ के चलते राहुल ने विदेशों में भारत की साख गिराने का काम किया है।राहुल की इन हरकतों से कांग्रेस का ग्राफ़ तेज़ी से गिर रहा है और भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शर्मिंदा होकर तो घर बैठ रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।