जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
महासचिव, राज्य रेडक्रॉस सोसायटी शिमला राकेश कंवर ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस शिमला द्वारा तीन दिवसीय जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिग के खतरे को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती तथा एकीकृत जोखिम प्रबंधन बारे प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। महासचिव हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस ने कहा कि शिविर में सूखे व गीले कूड़े के निष्पादन बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई ताकि कूड़े का सही ढंग से निष्पादन किया जा सके।इस अवसर पर सलाहकार, इेंटरनेशनल फैडरेशन ऑफ रैडक्रॉस एवं रैड किसैंट नई दिल्ली अदिति कपूर भी उपस्थित थी।