संस्थान में निर्धन एवं बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर स्थित चाणक्य अकादमी, जो निरंतर वर्ष 2001 से कोचिंग के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ठ योगदान देती आ रही है, ने इस वर्ष भी अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है। चाणक्य में अध्ययनरत अनेक छात्रों में से सात से अधिक छात्रों ने जे॰ई॰ई॰ एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है और साथ ही साथ एन॰आई॰टी॰ में दाखिले हेतू अपनी दावेदारी भी पुख्ता कर दी है। चाणक्य के निदेषक डा॰ नवनीत शर्मा ने बताया कि यह विद्यार्थियों और षिक्षकों का सामूहिक योगदान ही है जिसने ऐसी सफलता की इबारत साल दर साल लिखी है। डा॰ शर्मा ने बताया कि सफलता पाने वालों में षिवांकित, मंयक चंदेल,प्रषान्त भाटिया, विषाल, अभिन्न, अंषुल, ऋष्भ चन्देल व संचित इत्यादि छात्र हैं। डा॰ शर्मा ने बताया कि सफलता का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा क्योंकि कुछ अध्ययनरत विद्यार्थियों का अभी रिजल्ट रोल नम्बर उपलब्ध न होने के कारण चेक नहीं किया जा सका है। संस्थान का दावा है कि जे॰ई॰ई॰ मेन की फाइनल मेरिट में यह आंकड़ा बहुत ऊपर जाएगा। संस्थान के निदेषक डा॰ नवनीत शर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए शाबाषी दी और अभिभावकों को बधाई दी है। इसके साथ-साथ इनके अध्यापकगणों इं॰ मुनीष शर्मा, श्री विजय सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, ई॰ आषीष चौधरी व श्री हितेंद्र शर्मा के योगदान को भी सराहा।
डा॰ नवनीत शर्मा जी ने यह भी बताया कि अकादमी अपने छात्रों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहती है। संस्थान एन॰ई॰ई॰टी॰ की परीक्षा में भी बेहतर नतीजों की अपेक्षा कर रहा है। संस्थान अपनी क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ कोई समझौता नहीं करता है और प्रतिबद्ध है।
इन सफलताओं से यह सुनिष्चित हो जाता है कि चाणक्य के छात्र इस समय पूरे प्रदेष एवं देष में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्षन कर रहे हैं। सत्र 2019-20 के लिए प्रवेष शुरू हो गया है, जिसमें विद्यार्थियों को लेवल टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया जाता है और मनोवैज्ञानिक विष्लेषण के आधार पर बच्चों को गाइडेंस और आंऊसलिंग करके सहायता दी जाती है। संस्थान के निदेषक डा॰ नवनीत शर्मा ने अभिभावकों एवं बच्चों को शीघ्रातिषीघ्र प्रवेष प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। रेग्यूलर बैचों में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और सभी बैचों में 30-30 सीटों का प्रावधान है। इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में अपनी सीट सुनिष्चित करवा सकते हैं ताकि अगले वर्ष बेहतर से बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा सके। इनमें से पहले 10 विद्यार्थियों को स्कॉलरषिप प्रदान किया जाएगा। ड्रापर बैच की कक्षाएं मई एवं जून से शुरू हो रही हैं।