शिमला के वाइल्ड फलावर हाल में किया पत्रकारों को संबोधित
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना भारत की सबसे बड़ी जीत है और चीन ने भी इसका समथर्न किया है। वह शिमला के वाइल्ड फलावर हाल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी बडे देशों ने इसका समर्थन किया है ये भारत के प्रधानमंत्री मोदी की जीत है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रचार के लिए आए है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में सबसे बढ़िया तकनीक वाली कंपनियों के साथ प्रदेश में एक बड़ा वेंचर शुरू किया जा सकता है जिससे प्रदेश की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बदल सकती है। हिमाचल सरकार वेबकोस कंपनी के साथ इस दिशा में अब पब्लिक ट्रान्सपोर्ट को बढ़िया बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेगी । प्रदेश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्काई बस जैसी सेवा शुरू की जा सकती है जिजमे एक साथ 200 से ज्यादा यात्री सफर कर सकतें है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन बड़े डैम बनाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सड़को को बनाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा तथा 69 नेशनल हाईवे की डीपीआर बनाने का काम प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए लंदन के मॉडल को देखा जा रहा है जिसको पर्यावरण मित्र माना जाता है । इस दिशा में हिमाचल में इस पर काम किया जाना है । इस दिशा में प्रयास किये जा रहे है । उन्होंने बताया कि हिमाचल में पानी में उतरने वाले विमान उतारने के लिए प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब चीड़ की पत्तियों के जरिए बायोडीजल तैयार किया जा सकता है जो पर्यावरण मित्र होने के साथ स्थानीय लोगों की आर्थिक उन्नति का आधार बनेगा। राहुल गांघी वाले मामले में गडकरी ने कहा कि राहुल जैसे नेताओं को संवेदनशील विषयों को लेकर जनता में सही संदेश देने का काम करना चाहिए उम्मीद है कि वह इस तरह की बातों का भविष्य में ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ रहे।