जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दो दिवसीय विशाल दंगल बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश की अगुवाई में दंगल कमेटी के सदस्यों ने सर्बप्रथम माता नैना देवी के मंदिर में दर्शन किए और माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया आज का दंगल युवा पहलवानों के नाम रहा छोटे-छोटे पहलवानों ने अखाड़े में खूब दाव पेच दिखाएं काफी संख्या में लोग और श्रद्धालु इस दंगल का आनंद लेने के लिए मंदिर न्यास के भव्य स्टेडियम में पहुंचे हालांकि आज मौसम खराब होने के कारण बरसात और तूफान के कारण काफी समय तक दंगल रुका रहा जैसे ही थोड़ी बरसात बंद हुई दंगल फिर से शुरू हुआ हालांकि बरसात कभी रुकती कभी शुरू हो जाती बरसात में भी पहलवान अपने जौहर दिखाते रहे दंगल कमेटी की तरफ से पहलवानों को उचित राशि प्रदान की गई दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बताया कि यह दंगल शहर की सुख शांति के लिए भाईचारे के लिए हर वर्ष कराया जाता है और इस बार भी इस विशाल दंगल में कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भाग लेंगे इस दंगल में कमेंट्री का भी विशेष प्रबंध किया गया