• Fri. Nov 29th, 2024

मतदान ना केवल अधिकार अपितु कर्तव्य भी है- प्रो. भारती गुप्ता

Byjanadmin

May 2, 2019

स्वीप के तहत महाविद्यालय घुमारवीं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय घुमारवीं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी स्वीप की नोडल अधिकारी प्रो. भारती गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत महाविद्यालय के छात्रों को लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता एवं भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को अवगत करवाया गया कि मतदान ना केवल अधिकार अपितु कर्तव्य भी है। उन्हें बताया गया कि 19 मई, 2019 को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में वोट डालकर ही वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया गया कि वे मतदान दिवस को मात्र अवकाश न समझें और अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छात्रों को इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वैरिफायरेबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली तथा मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।
काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. वसुन्धरा भारद्वाज ने भी छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *