• Thu. Nov 28th, 2024

अनुराग बताए कोन सा बड़ा काम किया—- गुरकीरत सिंह

Byjanadmin

May 2, 2019

सांसद की शक्ल तक भूल गए है लोग, जनता चुनाव में करेंगी हिसाब

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रदेश कोंग्रेस सह सचिव गुरकीरत सिंह ने ठाकुर राम लाल के पक्ष में आज कुठेड़ा में एक नुक्कड़ जनसभा की उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किए कार्यो को भाजपा अपना कार्य बताकर श्रय तो ले रही है लेकिन गति नही दे रही है। सांसद एवम भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जनता को बताए कि उन्होंने 5 साल में कोन सा बड़ा काम किया है क्षेत्र मैं जिसके बल पर वह आज जनता से वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लोग 5 साल अपने सांसद का इंतज़ार करते ही रह गए लेकिन भाजपा के नेता गण और वर्तमान सांसद महोदय चुनावो के दौरान ही हरकत में दिखे। यही बजह हो गई है कि आज सांसद और भाजपा को बूथ गाँव और पंचायत स्तर को छोर कर केवल मात्र ज़िल्ला परिषद स्तर पर ही आकर वोट माँगने पड़ रहे है उन्होंने कहा कि 3 साल तो बिलासपुर सांसद यही रटा लगाते रहे कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार उनकी राह में रोड़ा बनी हुई है। लेकिन प्रदेश में अब डेढ़ साल भाजपा की सरकार है तब सांसद ने कोन सा बड़ा तीर मार दिया। फ़ोरलेन सड़क प्रभावितों को न्याय दिलाने फ़ैक्टर 2 लागू करने मैं असमर्थ हुए जबकि गत 16 महीनो मैं केंद्र और प्रदेश मैं भाजपा की सरकारें हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र मैं भी फ़ैक्टर 2 लागू कर प्रभावितों को चारगुना कंपनसेशन देने की बात की थी जो जुमला साबित हुई । अभी सांसद महोदय फिर से संसद मैं इस बात को उठाने भरोसा दे रहे हैं जबकि फ़ैक्टर 2 लागु करने का निर्णय प्रदेश सरकार को करना है लोंगो को गुमराह किया जा रहा है उन्होने कहा कि सांसद ने 5 साल जनता की अनदेखी की है जिसका जबाब देने को जनता तैयार बैठी है।

उन्होंने कहा कि सांसद ने 5 साल विकास के कार्यो में ध्यान दिया होता तो वे आज वोट मांगने में सीएम ओर पीएम के नाम का सहारा नही लेते। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। प्रदेश की सभी 4 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार से भी जनता का मोह भंग होने लगा है। उन्होंने कहा कि सदर में जहाँ भी नजर दौड़ाई जाए या करोड़ो की सौगात पूर्व मुख्यमंत्री राजा बीरभद्र ने दी है जिसे 2 सालो में भाजपा पूरा करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। कहि जमीन तो कहि टेंडर अधूरे पड़े है जो कांग्रेस सरकार ने घोषणाये की थी आज उनका श्रेय भाजपा ले रही है संसाद अनुराग ठाकुर विधानसभा क्षेत्र मैं बड़े प्रॉजेक्ट लाने व रोज़गार तथा क्षेत्र का विकास करवाने मैं असफल रहें है । इस बार मतदाता लोकसभा और विधानसभा चुनावों मैं किये गये वादों जो कि पूरे नहीं हुए को ध्यान रख कर गुण और दोष के आधार पर कोंग्रेस को वोट दे कर ठाकुर राम लाल को जीता कर संसद भेज कर राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मैं कांग्रेस की सरकार बनाएँ गे । इस मौके पर जिला कांग्रेश संयोजन समिति अध्यक्ष बिकाश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, अंजना धीमान,प्रताप कौंडल, बाबू राम गौतम, कांता देवी ,अमर सिंह, सुरेश कुमार,धनी राम,सुमन चदेल, पेम सिंह,रविंदर,अनिल निक्का राम महेता मोहित शर्मा आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *