अभाविप जिला बिलासपुर का मतदाता जागरण अभियान
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर द्वारा मतदाता जागरण अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।जानकारी देते हुए जिला संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक का आयोजन जुखाला, कॉलेज चौक बिलासपुर, डोगरा आईटीआई चांदपुर और गांधी चौक घुमारवीं में किया गया। इस अवसर पर पर्चा वितरित भी किया गया ताकि लोग अपने वोट के प्रती जागरूक हो सके और मतदान के दिन अपना मत जरूर डाले। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की ये टोली प्रदेश भर में नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। विद्यार्थी परिषद का यह अभियान 17 मई तक चलेगा ताकि प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। अपने अभियान नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के तहत विद्यार्थी परिषद ने एक सेल्फी स्टैंड भी बनाया है जिसमें अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर सकते हैं। इस नुक्कड़ नाटक टोली के संयोजक मनमोहन जी ने बताया की शत प्रतिशत मतदान करें और सही प्रतिनिधि को चुनें। अपना ही नहीं अपितु औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर लोकतन्त्र के महापर्व पर हिस्सा लेने के लिए जागरूक करें।