जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर वीरवार को हमीरपुर ज़िला के तूफ़ानी चुनावी दौरे पर पहुँचे । उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी तथा नादौन विधानसभा में चुनावी जन सभाओं को सम्बोधित किया तथा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किए कार्यों की ख़ूब तारीफ़ की ।सीएम जयराम ठाकुर सबसे पहले सुजानपुर क्षेत्र के चौकी गाँव पहुँचे । यहाँ पहुँचने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित सैंकड़ों लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौक़े पर उन्होंने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में जिस तरह की बदला बदली चली है , कहीं वह भी चपेट में न आ जायें ।जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को पता नहीं क्यों तकलीफ़ होती है कि भाजपा मोदी के नाम से वोट माँग रही है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं । मोदी के नाम पर ही कांग्रेस को चिंता हो जाती है । जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस वाले अपने नेता का ज़िक्र करें, हम अपने नेता का ज़िक्र करेंगे । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में केंद्र , प्रदेश व सांसद के कामों का उल्लेख किया जा रहा है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा हिमाचल की चारों सीटें भारी बहुमत से जीतेगी ।
कांग्रेस पर हमला करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद आज इस पार्टी में सोच कर बात करने वाला कोई नहीं । उन्होंने कहा कि मसूद अज़हर को यूएनओ द्वारा इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करना प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ी कूटनीतिक जीत है। पूरा देश इस कामयाबी पर ख़ुशी मना रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस पर अफ़सोस मना रही है। ऐसा ही कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राईक पर भी सबूत माँग कर अपनी फ़ज़ीहत करवाई । उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुनिया में इन हरकतों से मज़ाक़ बनकर रह गयी जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम ऊँचा किया है ।