जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए सुजानपुर विस क्षेत्र पहुँचे सीएम जय राम ठाकुर की पूर्व मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ख़ूब तारीफ़ की । जन सभा को सम्बोधित करते हुए धूमल ने कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के कार्य कर रही है । धूमल ने कहा कि इन चुनावों पर पूरे विश्व की नज़रें लगी हुई है । मसूर अज़हर को यूएनओ द्वारा इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करना प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ी कूटनीतिक जीत है। पूरा देश इस कामयाबी पर ख़ुशी मना रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस पर अफ़सोस मना रही है। ऐसा ही कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राईक पर भी सबूत माँग कर अपनी फ़ज़ीहत करवाई । उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुनिया में इन हरकतों से मज़ाक़ बनकर रह गयी जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम ऊँचा किया है। प्रदेश में जय राम सरकार की तारीफ़ करते हुए धूमल ने कहा कि बुज़ुर्गों को पेंशन , हिम केयर योजना तथा विकास की नयी राहें खोलना इत्यादि जनता को लाभ देने वाली योजनाएँ शुरू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हिमाचल की चारों सीटें जीतना ज़रूरी है ।