जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के पास 30 अपै्रल, 2019 तक कुल 33128 मूल आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22425 मामलों का अन्तिम निपटारा किया जा चुका है।
ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उपरोक्त आवेदनों के अतिरिक्त इस अवधि के दौरान 839 अवमानना याचिकाएं, 36 समीक्षा याचिकाएं, 123 निष्पादन याचिकाएं और 9148 विविध याचिकाओं का निपटारा भी किया गया।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ट्रिब्यूनल के पास हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से 6485 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1694 मामलों का निपटारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 18 अपै्रल, 2017 तथा 14 अपै्रल, 2018 को दो सदस्यों के (प्रशासन) कार्यकाल पूरा होने के बाद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में वर्तमान में माननीय अध्यक्ष बैंच और एक माननीय न्यायिक सदस्य बैंच कार्य कर रहा है।