भारत के क़दमों में दुनिया को झुकाने वाले मोदी को कांग्रेस अब गालियाँ देने में जुटी
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे कांग्रेस का कल्चर और देश का अपमान बताया है। वीरवार को अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी जनसभाओं में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही है।श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत का लोहा मान है तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति के अंतर्गत प्रधानमंत्री पर पहले जातिगत टिप्पणी और अब गाली देने में जुटी है।पिछले कल ही यूएन ने भारत पर कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है जिससे बौखला कर मसूद अजहर की तारीफ़ में कासीदे पढ़ने वाले और मसूद अजहर को जी कह कर सम्बोधित करने वाली पार्टी ने मोदी जी को गंदी गालियों से सम्बोधित करना शुरू कर दिया है।कांग्रेस पार्टी छोटे छोटे बच्चों के मुँह से देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द निकलवा रही है।हार के डर से हताश कांग्रेस पहले मोदी जी जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की और इससे बात ना बनती देखकर अब गाली गलौच पर उतर आई है।गाली गलौच की ये घटना ना सिर्फ़ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि ये प्रधानमंत्री पद की गरिमा और देश का अपमान है।कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में इसी गाली और अराजकता की संस्कृति को बढ़ावा देकर देश को पीछे धकेला है”आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”यूएन द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना हमारी बड़ी कूटनीतिक जीत है।पहली बार मोदी जी ने ही आतंक के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई में अमेरिका,चीन,रूस फ़्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों को अपने साथ लामबंद किया है।आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक नए भारत की परिभाषा गढ़ रहा है।प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है और इस बात को आज हर देश्वासी महसूस कर रहा है।अपनी सीमाओं पर मज़बूती से डटे रहने की इच्छाशक्ति हो या दूसरे देश में घुस कर आतंकियों का सफ़ाया कर मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्दता देश के सामने रखी है।भारत की सशक्त विदेश नीति के आगे चीन को हार मानना पड़ा और डोकलाम से अपनी सेना हटानी पड़ी।उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक के ज़रिए मोदी सरकार ने दुश्मन देश में घुस कर उसे सबक सिखाया है।मोदी सरकार देश को दिए हर ज़ख़्म का बदला लेने में सक्षम है,पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे,एक अमेरिका और दूसरा इजरायल इन देशों की सूची में हमारे महान देश भारत का नाम दर्ज कराने का काम मोदी सरकार ने किया है।हम सब एक बदलते भारत के इस स्वर्णिम दौर के गवाह हैं जब पूरा विश्व भारत की इन कार्यवाहियों के समर्थन में खड़ा है”