हैप्स विकासनगर मनाया गया विश्व कृमि मुक्त दिवस
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में बुधवार दिनांक 1मई को विश्व कृमि मुक्त दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत सभी 19 वर्ष तक की आयु के सभी छात्रोंं को एलवेंडाज़ोल की गोलियां खिलाई गईं। स्वस्थ तन, स्वस्थ मन की धारणा पर आचरण करते हुए विद्यालय का यही मानना है कि अगर छात्र शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी अपने सपनों को साकार करने में सक्षम होंगे। इसी क्रम में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बाहरवीं तक के छात्रों को एलवेंडाज़ोल की गोलियां खिलाई गईं। लंच ब्रेक में खाना खाने के बाद सभी कक्षाओं में अध्यापकों के निरीक्षण में गोलियां दी गईं जिससे पहले अभिभावकों को समर्थन लिया गया था। इसमें विद्यालय छात्रावास के छात्र भी शामिल थे। इस आयोजन में विद्यालय नर्स कुमारी मीनाक्षी व कुमारी अंजलि के अतिरिक्त कॉर्डिनेटर श्रीमती शशि वाला का भी विशेष सहयोग रहा।
वहीं दूसरी ओर विशेष प्रार्थना सभा में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। हिन्दी की अध्यापिका श्रीमती मधु व विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती अंजना ने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के बारे में जानकारी दी। कक्षा दूसरी के छात्रों ने लघु नाटिका के रूप में सभी व्यवसायों व श्रमिकों को बराबर महत्त्व देने का संदेश दिया गया। कक्षा छठी व कक्षा दसवीं के छात्राओं की समूह—गान प्रस्तुति भी सराहनीय रही। इस आयोजन में संगीत विभाग की अध्यापिका कुमारी रूचिका, श्री मनोज कुमार, श्री कमल शर्मा व श्री संतोष का भी विशेष योगदान रहा।
वहीं विद्यालय में मई माह स्मार्टनैस चैलेंज के रूप में मनाया जाएगा। इसका शुभारम्भ करते हुए श्रीमती कविता ने बताया कि सभी छात्रों को उठने, बैठने, खाने, पीने, चलने, बोलने, कपड़े पहनने इत्यादि में स्मार्ट तरीकों का समावेश करना है। अपने आप के साथ साथ अपनी कक्षाओं, पूरे विद्यालय व खेल के मैदान की सफ ाई का भी ध्यान रखना है। माह के अंत में तीनों बैंड में बैस्ट स्मार्ट छात्र व बैस्ट स्मार्ट कक्षा घोषित की जाएगी जिन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। स्मार्टनैस चैलेंज के लॉन्चिंग में इवेंट मैनेजर श्रीमति पूजा ठाकुर, कॉर्डिनेटर श्रीमती कंचन लखनपाल व श्रीमती कविता का विशेष सहयोग रहा।