• Thu. Nov 28th, 2024

‘‘हैप्स विकासनगर जमा दो सी० बी० एस० ई० रिजल्ट में धमाल’’

Byjanadmin

May 2, 2019

यूँ हीं उड़ते रहें हौंसलों के पंखों से, आसमां अब ज्यादा दूर नहीं

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब सी० बी० एस० ई० का जमा दो परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। एक बार फि र से स्कूल के छात्रों ने यह दिखा दिया कि मेहनत और जज़्बे से जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। हैप्स के लिए ये बड़े गर्व का विषय है कि जमा दो का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 09 छात्र ९५% से अधिक अंकों के साथ वहीं २५ छात्र 90% से अधिक अंकों के साथ 48 छात्र 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए जिसमें अमन जगोतरा ९६.४% अंकों के साथ प्रथम, मुस्कान, चिनसिया, अविश्रांत तथा श्रेया गुप्ता ९६% अंकों के साथ द्वितीय तथा मृदुल ९५.८% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अदिति मेहता, अनमोल ९५.६% , शिवांश ९५.२% , आकर्षक ९३.६% , सूरज सिंह कंवर ९३.२% , प्रियांशु शर्मा ९२.४% , राशि ९२.२% , नेहा मेहता ९२% , धु्रव कैथ ९२% , यशस्वी कस्यप ९१.८% , दीपिका शर्मा ९१.६% , आंचल राणा ९१.४% , अंशुमन ठाकुर ९१.४% , आकांक्षा ९१.२% , तेंजिन पलज़ोर ९१% , अभिलाषा ठाकुर ९०.६% , कनिका ९०.६% , परमिंदर सिंह ९०.२% तथा तन्वी ने ९०% अंक हासिल किए हैं। अमन जगोतरा ने सूचना व प्रौद्योगीकी में १००% अंक हासिल किए हैं। साथ ही मृदुल, सृष्टि, यतेश ने शारीरिक शिक्षा में १००% तथा शिवम कौशल ने अर्थशास्त्र में १००% अंक हासिल किए हैं।
कॉमर्स का परिणाम इस प्रकार रहा। 04 छात्रों में शिवम कौशल ९४.४% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। पंकज डोगरा व राघव सिंघला ने ९३% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया तथा राजगोयंका ९०.८% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के कुल 04 छात्रों ने ९०% से अधिक, 11 छात्रों ८०% से अधिक अंक हासिल किए हैं।
चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, सह चेयरमैन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, निदेशक ई० पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल व प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा ने सभी अव्वल छात्रों, उनके अभिभावकों व सम्बंधित अध्यापकों श्री राजीव, श्री दीपक, श्रीमती एकता, श्री सुम्मी, श्री हरीश शर्मा, श्रीमती विनता राणा, श्रीमती मंजुला शर्मा, श्री भाग सिंह, श्रीमती बिन्दु शर्मा, श्री राहुल, श्रीमती सीमा राणा, श्री नवनीत ठाकुर, श्रीमती सीमा देवी, श्री अमित कुमार, श्री कमल, श्री रघुवीर सिंह व श्रीमती मन्जु को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *