• Thu. Nov 28th, 2024

फेसबुक में आश्रय शर्मा बने सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी

Byjanadmin

May 2, 2019

अप्रैल महीने में 25 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंची उनकी फ़ोटो और वीडिओ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल में 2019 के सोशल मीडिया के चुनावी प्रचार में मंडी कसभा के कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा लगातार आगे बढ़ रहे है और एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है।
मंडी लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉर रूम के इंचार्ज *रजनीश सोनी ने जानकारी दी है कि आश्रय शर्मा के ऑफिसियल फेसबुक पेज में पिछले एक महीने में करीब 25000 से ज्यादा लाइक क्षेत्र की जनता द्वारा किये गए है, जो अपने आप मे सराहनीय है और उनके फेसबुक पेज में डाली गई टूर कार्यक्रम एवं प्रचार की फ़ोटो और वीडियो को जोड़ कर यह करीब 25 लाख फेसबुक यूजर्स तक पहुंच चुकी है और सोशल मीडिया में लगातार आश्रय शर्मा के पक्ष में युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है और क्षेत्र का युवा वर्ग उनसे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है और हजारों संदेश उनके इनबॉक्स ,व्हाट्सऐप नम्बर पर जुड़ने के लिए आ रहे तथा रोजाना हजारों युवा अपने व्हाट्सएप नम्बर, फेसबुक के माध्यम से रोजाना आश्रय से जुड़ना चाह रहे हैं।*
आधुनिक युग मे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का चुनावों में बहुत अहम भूमिका हो गईं है और प्रदेश के लाखों लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, आदि में सक्रिय रहतें है और आजकल के युवा अपने प्रिय नेता से सीधा सवांद और सम्बन्ध बनाना चाहते हैं ।

रजनीश सोनी ने कहा कि महीने भर में ही आश्रय शर्मा का सोशल मीडिया में इतना लोकप्रिय होने का राज उनके भाषण की शैली, सादगी भरा व्यवहार और आम कार्यकर्ताओं की छोटी से छोटी बात को ध्यानपूर्वक सुनना है।
आश्रय शर्मा का इस क़द्दर सोशल मीडिया में छा जाने से उनके विरोधी सन्न हो गए हैं और इसका कोई भी तोड़ उनको फिलहाल नहीं मिल रहा है।
आश्रय शर्मा से जुड़ने के लिए @aashraysharmamandi में जुड़ सकते हैं और व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए मोबाइल 6230997570 पर कोई भी सन्देश भेज सकते हैं।
*कांग्रेस प्रत्याशी के फेसबुक पेज पर उनके फोटो और वीडियो देखने वालों में बहुत वृद्धि हो रही है और दिन-प्रतिदिन आश्रय की लोकप्रियता बढ़ रही है और युवाओं के आइकॉन बन चुके है।*
एक बात तो है कि आश्रय शर्मा का IT मीडिया सेल दिन रात एक करके अपने प्रत्याशी की जीत के लिए पसीना बहा रहे है और सोशल मीडिया में कई कदम आगे चल रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया सेल को संभाल रहे पार्षद रजनीश सोनी ने कम्प्यूटर इंजिनीरिंग के विषय में बी०टेक और I.T के विषय मे एम०टेक की हुई है और उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप के माध्यम से मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रो में बूथ स्तरों पर करीब 5000 से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप बनाये जा चुके है, जिसमे ब्लाक, ज़िला, पंचायत, बूथ स्तरों पर कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे है और सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया टीम आश्रय बड़ी जंग को तैयार है जिसके लिए पिछले 1 महीने से मंडी के गांधी भवन में बकायदा सोशल मीडिया वार रूम स्थापित है और जिसमे कई युवा कार्यकर्ता सक्रिय है और सोशल मीडिया की जंग को बखूबी लड़ा जा रहा है। जिसके लिए रूपरेखा तैयार कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *