• Thu. Nov 28th, 2024

हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 13 लाख 30 हजार 239 मतदाता

Byjanadmin

May 2, 2019

छह लाख 54 हजार 550 महिला मतदाता


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

हमीरपुर की उपायुक्त व जिला चुनाव अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदान हो।19 मई को मतदान किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कुल मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है। हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 13 लाख 30 हजार 239 मतदाता हैं। इनमें छह लाख 54 हजार 550 महिला मतदाता हैं और छह लाख 75 हजार 689 पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र में 20619 पुरुष सर्विस वोटर हैं जबकि 164 महिलाएं हैं। लोकसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है जबकि महिला मतदाता कम हैं। लेकिन महिलाओं और युवाओं की भागीदारी इन चुनावों में अधिक रहती है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बूथ प्रभारी की नियुक्तियां कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *