• Thu. Nov 28th, 2024

तानाशाही की ओर बढ़ती जा रही है भारतीय जनता पार्टी : पूर्व सांसद सुरेश चंदेल

Byjanadmin

May 2, 2019

कार्यकर्ताओं की कोई नहीं सुनता और उन्हें मात्र उपयोग की वस्तु बना कर रख दिया गया


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

कांग्रेस प्रचार समिति के सह संयोजक व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा है कि पिछले चार-पांच वर्षों से भारतीय जनता पार्टी लोक तांत्रिक नहीं रही है बल की तानाशाही की ओर बढ़ती जा रही है । वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कोई नहीं सुनता और उन्हें मात्र उपयोग की वस्तु बना कर रख दिया गया है । इसके अलावा जब उनकी जरूरत होती है तो उन्हें बुलाया जाता है बाद में किनारे कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि सिर्फ एक और दो व्यक्तियों के इशारे पर चलने वाली पार्टी मैं उन का दम घुट रहा था इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस में शामिल होकर जन सेवा की जा सके। चंदेल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व में घमंड आ गया है। हालत यह है कि भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व कार्यकर्ताओं तक की बात नहीं सुनता। कार्यकर्ताओं को प्रयोग की वस्तु बनाकर छोड़ दिया है। भाजपा की इसी अनदेखी का शिकार एक दर्जन से अधिक नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं, जो जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। भाजपा में अब कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंथन नहीं होता, केवल ऊपर से आदेश दिए जाते हैं। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर को भी लपेटे में लिया। कहा कि जो व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के समय सेल्फी ले रहा हो, उसका आचार व्यवहार लोगों को बखूबी समझ आ गया है। लोगों ने क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्या के समाधान के लिए सांसद चुना था न कि विदेशी दौरे करने के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा में केवल श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। एम्स इसका ताजा उदाहरण है। नड्डा और अनुराग एम्स को बिलासपुर लाने का श्रेय लेते हैं। उन्होंने कहा कि संासद के सभी कार्य केवल हवा में किए गए हैं जबकि धरातल में कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है। चंदेल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के सीएम सहित अन्य स्टार प्रचारक प्रदेश में अगले कुछ दिनों में रैलियां करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *