• Thu. Nov 28th, 2024

जिस दिन धूमल की हार हुई थी उसी दिन अनुराग ठाकुर को दे देना चाहिए था त्यागपत्र : राम लाल ठाकुर

Byjanadmin

May 2, 2019

पार्टी ने जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया हो वो अपने गृह क्षेत्र से ही विराट हार का मुंह देखे इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिस दिन प्रेम कुमार धूमल की विराट हार हुई थी उसी दिन हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अनुराग ठाकुर को त्यागपत्र दे देना चाहिए था। यह बात हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान चौकी, सराकड, टोनी देवी, ऊहल, पटलादर, बैरी, डोली सुजानपुर व चबूतरा में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही । पार्टी ने जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया हो और वो अपने गृह क्षेत्र से ही विराट हार का मुंह देखे इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है। यदि क्षेत्र के विकास के लिए अनुराग ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल का साथ दिया होता तो शायद उन्हें ये दिन ना देखना पड़ता। जो सांसद अपने गृह क्षेत्र में ही विकास करने में असफल रहा हो शेष विधानसभा क्षेत्र उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने किसानों के हरेक उपकरणों को जीएसटी के दायरे में डाल दिया। भाजपा के लोगों ने शहीदों के नाम वोट मांगने का काम शुरू कर दिया । नोट बंदी के दौरान 135 लोग लाईन में खड़े हो कर मर गया । उस दौर में यदि किसी ने अपने बच्चों की शादी करनी थी तो बैंक के चक्कर काटने पड़े। इन्द्र गांधी ने कहा कि गांव- गांव में बैंक व किसानों को जिन लोगों के पास जमीन नहीं थी उन किसानों को जमीन दी गई। गरीब किसानों की इनाम कम है भारत में 5 करोड़ किसान गरीबी रेखा से नीचे है । 8 करोड़ कर्ज ले चुकी है भाजपा के लोगों ने कहा था कि हम कर्ज नहीं लेंगे लेकिन 8 करोड़ किस के लिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप कहा था कि मैं चौकीदार हूं अब राहुल गांधी को कहा रहे कि राहुल गांधी मुझे चौकीदार कह रहे हैं। भाजपा के लोग लोगों को हिन्दू और मुसलमान के लोगों को आपस में लड़ाने का काम रहे हैं। अनुराग ठाकुर अपनी बातों पर विराम लग दे । सांसद ने गालियां निकालने के लिए सांसद में नहीं भेजा । अनुराग ठाकुर बता दो क्रिकेट बोर्ड से क्यूं निकाला ? गटकरी ने कहा था उसे कि हिमाचल प्रदेश को 65 हजार करोड़ दिया गया लेकिन भारत के कुल पैसे 70 करोड़ रुपए था । जिसका हिमाचल प्रदेश में एक पैसा खर्च नहीं हुआ । अनुराग ठाकुर ने 75 करोड़ कहां खर्च किया ? किसी गांव व शहर में खर्च किया गया । सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि नोट बंदी के समय किसी के घर में शादी है तो लड़की की शादी है तो सामान खरीदने के लिए पैसा नहीं मिल रहा है किसी के घर में अगर मान लो कोई मौत हो गई तो कर्म धर्म करने के लिए लोगों के पास पैसा नहीं मिला और 135 आदमी पैसा लेने के लिए लाइन में खड़े हो कर उनकी मौत हो गई आप यह बताओ यह कैसा राजा और जो पैसा लोगों का चला गया उसमें मैं आपसे कहना चाहूंगा कि दो नंबर का काम सारा बीजेपी ने किया कार अनी है जो पैसा इकट्ठा हुआ वहीं के आदमियों का पैसा करता था और मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि कहां गया काला धन स्विस बैंक में जमा है नाम तो बता दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *