• Thu. Nov 28th, 2024

आज देश में एक ही आवाज है ‘‘फिर से मोदी’’ : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

May 3, 2019

जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र रोहड़ू के चिड़गांव में विशाल जनसभा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश में एक ही आवाज है ‘‘फिर से मोदी’’ क्योंकि जनता जानती है कि कांग्रेस या अन्य राजनीतिक दल केवल अपने हितों की की रक्षा करते हैं और लोगों के कल्याण के लिए उनके पास कोई भी एजेंडा नहीं है। मुख्यमंत्री आज शिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के अन्तर्गत जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र रोहड़ू के चिड़गांव में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कुशल एवं मजबूत नेतृत्व दिया

उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कुशल एवं मजबूत नेतृत्व दिया है जिससे भारत की साख विश्व भर में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि केंद्र में कांग्रेस कई दशकों तक सत्ता में रही लेकिन जो विकास मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुआ है उसका कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 26/11 मुम्बई में आतंकवादी हमले में सैंकड़ों लोगों की मौत हुई थी, लेकिन हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस सरकार सख्त जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यप्रणाली से देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी तथा जनता असुरक्षित महसूस करती थी।

मोदी सरकार ने आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब पत्र से नहीं, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिया

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब पत्र से नहीं, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस कार्रवाई से देशवासी गौरवान्वित हुए। यही नहीं हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है, जो भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्हांने कहा कि विपक्ष के नेता राष्ट्रहित नहीं बल्कि सत्ता हासिल करना चाहते हैं, जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के तहत देशद्रोहियों एवं टुकड़े-टुकड़े गैंग के हौसले बुलंद होंगे और सैनिकों की शक्तियां कम होगी। वहीं श्री मोदी राष्ट्रहित के लिए समर्पित हैं। ऐसे में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है।

प्रदेश की पूर्व सरकार के नेता अदालतों में पेशी देने में ही व्यस्त रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकार के नेता अदालतों में पेशी देने में ही व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान समाचार पत्रों की सुर्खियां भ्रष्टाचार रहती थी लेकिन भाजपा सरकार ईमानदारी से प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है और अब अदालतों में पेशी की खबरें नहीं, हिमाचल के विकास कार्य सुर्खियों पर रहते हैं।
धनीराम शांडिल उस पार्टी के नेता हैं जो सेना की कार्रवाई के सबूत मांगती है,
जय राम ठाकुर ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप हैं जो पहले सेना में कार्यरत थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल हैं, वो भी सेना के जवान थे, लेकिन वे उस पार्टी के नेता हैं जो सेना की कार्रवाई के सबूत मांगती है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

सुरेश कश्यप को लोकसभा चुनाव में रोहड़ू से बढ़त दिलाएं

उन्हांने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि विकास करवाने वाली पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को लोकसभा चुनाव में रोहड़ू से बढ़त दिलाएं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत, भाजपा कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *