अनुराग ठाकुर से सवाल पूछने से पहले बंबर ठाकुर द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रामलाल ठाकुर
भोरंज की विधायक ने कहा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आरोपों का जवाब देने के बजाय रामलाल ठाकुर चुनावों में बोल रहे झूठ
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश सरकार में 9 मई 2017 को बिलासपुर विधानसभा से तत्कालीन विधायक बंबर ठाकुर, जो कि वर्तमान में बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रामलाल ठाकुर पर आरोपों की बरसात की थी। बंबर ठाकुर ने कहा था की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा में रामलाल ठाकुर के लगभग 200 बल्कर पिछले 15-20 सालों से चल रहे हैं। वर्तमान में यह संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो चुकी है। सत्ता में रहते हुए अपने पावर एवं अपने पद का उपयोग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने इतनी बड़ी संख्या में अपनी बोगियां सीमेंट फैक्ट्री में लगवाई हैं हैं जो कि सरेआम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफी है। एक अकेले कांग्रेस प्रत्याशी के बजाय प्रदेश या स्थानीय क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं को रोजगार उनकी जगह मिल सकता था वह युवक सीमेंट फैक्ट्री में अपनी बोगियां चलाकर अपना जीवन यापन कर सकते थे। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने युवाओं के हितों की अनदेखी कर केवल अपने हित साधे हैं हैं और अब जब चुनाव आए हैं तो वह क्या मुंह लेकर युवाओं से बेरोजगारों से अपने लिए वोटों की अपेक्षा करते हैं। बंबर ठाकुर की आरोपों की लंबी लिस्ट में यह भी कहा था की निर्धारित क्षमता से अधिक भार वाला सामान इन बोगियों में ढोकर उन्होंने प्रदेश के राजस्व एवं कर विभाग को भी बहुत बड़ा चूना लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को अनुराग ठाकुर से सवाल पूछने से पहले बंबर ठाकुर द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए।