• Thu. Nov 28th, 2024

अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन के दौरान अपनी भूमिकाओं का कर्तव्य निष्ठा से करें पालन- प्रेक्षक राजनारायण कौशिक

Byjanadmin

May 3, 2019

जिला में 414 पोलिंग बूथों में 3 लाख 15 हजार 579 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग- विवेक भाटिया

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामान्य लोक सभा चुनाव-2019 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से आयोजित करवाने के लिए जिला बिलासपुर में की जा रही तैयारियों और प्रबन्धों की समीक्षा बैठक 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजनारायण कौशिक की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में जुड़े समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट, स्ट्रांग रूम, काऊटिंग सैंटर, संवेदशील मतदान केन्द्र, बैव कास्टिंग, माॅडल पोलिंग स्टेशन, महिला पोलिंग स्टेशन, स्वीप, आदर्श आचार सहिंता अनुपालना, मीडिया प्रमाणीकरण एवं मीडिया निगरानी समिती के अतिरिक्त चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पारदर्शी ढंग से शांतिपूर्वक व भयमुक्त माहौल बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए वातावरण तैयार करें ताकि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी पात्र मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकों सौपीं गई भूमिकाओं का कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अधिकतम 70 लाख रूपए तक की राशि चुनाव में व्यय कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला की निर्वाचन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्थापित 414 पोलिंग बूथों में 7 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं जो कि श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र में हैं। जिनमें कुल 3 लाख 15 हजार 579 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 29 अप्रैल, 2019 तक कुल 3 लाख 11 हजार 517 सामान्य मतदाता पंजीकृत किए गए हैं जिसमें जिसमें 1 लाख 56 हजार 676 पुरूष व 1 लाख 54 हजार 839 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 4 हजार 57 सर्विस वोटर हैं जिसमें 3 हजार 981 पुरूष व केवल 76 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 2 ट्रांसजेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 4 हजार 960 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग मतदान केन्द्र पर सभी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में असमर्थ 127 दिव्यांग/बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को ईवीएम /वीवीपैट वितरित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने के संदर्भ में 2 मई तक कुल 47 विभिन्न विषयों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 4 शिकायतें सी-वीजिल के माध्यम से तथा 1 शिकायत राष्ट्रीय शिकायत निवारण प्रणाली ऐप (एनजीआरएस) के माध्यम से तथा 42 शिकायतें मेल/दूरभाष/समाचार पत्र/डाक के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि 43 शिकायतों का निराकरण करने के उपरांत इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश को भेज दी गई है तथा शेष 4 मामलों में जांच की जा रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, अनिल चैहान, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सहायक आयुक्त पूजा चैहान, एएसपी भागमल, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा के अतिरिक्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *