• Thu. Nov 28th, 2024

मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी

Byjanadmin

May 3, 2019

चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक बयोबृद्ध 110 वर्षीय बाबा पैदल पहुंचे नैना देवी के दरबार

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है । ऐसा ही एक उदाहरण जिला बिलासपुर के माता नैना देवी के दरबार में देखने को मिला । चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक बयोबृद्ध 110 वर्षीय बाबा पैदल यात्रा करके अपनी संगत के साथ माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे । बाबा जी की इस यात्रा के बारे में जान कर मंदिर के पुजारी और यात्री भी काफी हैरान हुए । बाबा जी का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज हैं । पैदल यात्रा में उन्हें 5 दिन का समय श्री नैना देवी जी पहुंचने में लगा । हालांकि पैदल चलने के कारण बाबा जी के पैरों में छाले पड़ गए थे । पट्टी बांध रखी थी । लेकिन उनके साथ आए श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबाजी कई बार ऐसी पैदल यात्रा कर चुके हैं । सबसे बड़ी बात तो यह है कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई भी नहीं देता । इसके बावजूद वह श्री नैना देवी ज़ी ,बाबा बालक नाथ ,ज्वाला जी ,चामुंडा देवी और वैष्णो देवी तक यात्रा कर चुके हैं । चंडीगढ़ के मलोहा गांव से यहां पहुंचने के लिए उन्हें 5 दिन का समय लगा । उनके साथ आये श्रद्धालुओं का कहना है कि माता की असीम कृपा है जो इस उम्र में भी उन्हें पैदल यात्रा करने का बल देती है । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाबा जी के साथ अपनी यात्रा आगे भी जारी रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *