मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटिंग अपील
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पहली बार दंगल के अखाड़े से वोटिंग के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है । विशाल दंगल के अखाड़े से वोटिंग की अपील की गई । दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में दंगल कमेटी की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटिंग अपील की गई । इस वोटिंग अपील में जहां पर दंगल कमेटी के सदस्यों ने पूरे दंगल का चक्कर लगाकर हाथ में स्लोगन पकड़ कर पहलवानों के साथ स्टेडियम में बैठे हुए बुजुर्ग महिला पुरुष मतदाताओं को जागरूक किया और 19 मई को अपना कीमती वोट का उपयोग जरूर करने अपील की । इस अभियान में श्री नैना देवी नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, दंगल कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा, महासचिव उमेश शर्मा, सचिव सतपाल नवनीत शर्मा, और शीशपाल करमचंद ,गोविंदा ,सम्मी ने भाग लिया और पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की । नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि यह वोटिंग अपील 19 मई को जो वोट पड़ने है उसके लिए की गई है ताकि हर मतदाता चाहे वह बुजुर्ग हो, युवा हो, महिला हो सभी मतदान केंद्रों पर जाएं और अपनी वोट का इस्तेमाल करें । क्योंकि यह हमारा परम कर्तव्य है और हमारा हक भी है कि हम एक ईमानदार निष्पक्ष और अच्छी सरकार के साथ-साथ अच्छे प्रत्याशी का चयन भी करें ।