• Thu. Nov 28th, 2024

प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस सहित कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Byjanadmin

May 3, 2019

राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी, स्वाभिमान पार्टी और बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे

सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार मंडी सीट पर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस सहित कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । राज्य की चारों सीटों हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला आरक्षित सीट पर गुरूवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख गुजर जाने के बाद 45 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं । राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा उम्मीदवार मंडी सीट पर हैं, जहां 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । सबसे कम छह उम्मीदवार शिमला सुरक्षित सीट पर ताल ठोक रहे हैं । कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में 11-11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । बीजेपी और कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी, स्वाभिमान पार्टी और बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं । हालांकि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों पर ही भरोसा जताती रही है । इस बार भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच होने की संभावना है. साल 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने सभी चारों सीटों पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी । फिलहाल प्रदेश की चारों सीटों पर काबिज बीजेपी ने दो सीटों पर अपने वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया है, वहीं दो अन्य सीटों पर वर्तमान विधायकों को चुनावी रण में उतारा है । बीजेपी ने हमीरपुर व मंडी से वर्तमान सांसदों अनुराग ठाकुर और रामस्वरूप शर्मा को फिर चुनाव समय में उतारा है, वहीं शिमला से वर्तमान विधायक सुरेश कश्यप और कांगड़ा से कैबिनेट मंत्री किशन कपूर को टिकट दी है । इसी तरह कांग्रेस की तरफ से हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा सीटों से मौजूदा विधायक रामलाल ठाकुर, धनीराम शांडिल और पवन काजल उतरे हैं । जबकि हॉट सीट मानी जाने वाली मंडी सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पौत्र आश्रय शर्मा किस्मत आजमा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *