इस बार 18 साल की आयु पार करने वाले एक लाख 52 हजार 390 मतदाता
लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के तहत 72-टाशीगांग मतदान केंद्र विश्व का सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र
प्रदेश में इस बार 136 मतदान केंद्र केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित
प्रदेश के तीन जिला मंडी, हमीरपुर व लाहुल-स्पीति ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में अब कुल मतदाताओं की संख्या 53 लाख 30 हजार 154 तक पहुंच गई है। इसमें 27 लाख 24 हजार 111 पुरुष मतदाता, 26 लाख 05 हजार 996 महिला मतदाताओं के अलावा 47 तृतीय लिंग मतदाता दर्ज हैं। इस बार 18 साल की आयु पार करने वाले एक लाख 52 हजार 390 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हिमाचल में 30 वर्ष से कम आयु सीमा के मतदाताओं की संख्या 13 लाख 34 हजार 823 है। बता दें कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के एक महीने से ज्यादा समय में नए मतदाता बनाने के लिए चली मुहिम के तहत करीब डेढ़ लाख नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने बताया किप्रदेश में 100 साल से ज्यादा उम्र के 999 मतदाता हैं और इन शतकवीरों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के तहत 72-टाशीगांग मतदान केंद्र विश्व का सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पर मतदाताओं की संख्या 49 है। यह 15256 फुट की ऊंचाई पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार 136 मतदान केंद्र केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे तथा 10 मतदान केंद्र केवल दिव्यांग मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीन जिला मंडी, हमीरपुर व लाहुल-स्पीति ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। हमीरपुर में यह संख्या 1042 प्रति 1000 पुरुष मतदाता है, जबकि लाहुल-स्पीति तथा मंडी में यह संख्या 1009 प्रति 1000 मतदाता हैं। वृद्ध व अस्वस्थ मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रदेश में कुल सात सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 1874 मतदान केंद्र हैं, जहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 1427338 होगी। इसी तरह से मंडी संसदीय क्षेत्र में 2079 मतदान केंद्र व मतदाताओं की कुल संख्या 1281462 है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 1764 मतदान केंद्रों में 1362269 मतदाता तथा शिमला संसदीय क्षेत्र में 2006 मतदान केंद्रों पर 1259085 मतदाता मतदान करेंगे।मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप घर-घर जाकर दी जा रही है, लेकिन वोट डालने के लिए यह मान्य नहीं होगी। वोटिंग के लिए संबंधित 11 दस्तावेजों में से कोई एक ही मान्य होगा। इसके साथ मतदान के प्रति जागरूक करने को सभी को बल्क एसएमएस भी आएंगे। निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश में कुल 207 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं।