समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर का दो दिवसीय विशाल दंगल इस बार विदेशी पहलवानों के नाम रहा । इस दंगल में जहां पर नेपाली पहलवान ने अपने दांवपेच दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया । वहीं पर ईरानी पहलवान ने भी अपनी कुश्ती के जोहर अखाड़े में दिखाए। हालांकि नेपाली पहलवानी कुश्ती प्रतियोगिता में जीत दर्ज की लेकिन ईरानी पहलवान भारतीय पहलवान के आगे चित हो गया। दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने जहां पर दंगल का शुरुआत की । वहीं पर इस दंगल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा थे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा मौजूद रहे। दंगल कमेटी की तरफ से इस विशाल दंगल का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था ताकि दूरदराज और घर बैठे लोग भी इस विशाल दंगल का आनंद उठा सकें। इस विशाल दंगल में इस बार भी कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पहलवान अपनी जौहर दिखाने के लिए पहुंचे और एक से एक बढ़िया अखाड़े में कुश्तियां दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि इस प्रतियोगिता के दौरान सबसे मुख्य मुकाबला जस्सा पट्टी और और गुरमीत दिल्ली के बीच हुआ। एक रोमांचक मुकाबले जस्सा पट्टी ने गुरमीत दिल्ली को हराकर खिताब पर कब्जा किया ।दंगल कमेटी की तरफ से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा और दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने विजेता पहलवान को गुर्ज और डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की ।जबकि दूसरा मुकाबला धर्मेंद्र कोहली भारत केसरी और अजय के बीच में हुआ जो कि कड़ा मुकाबला होने के बावजूद प्वाइंट के हिसाब से निर्णय लेना पड़ा और इस प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कोहली ने जीत दर्ज की। इसमें भी डेढ़ लाख रुपए की राशि पहलवानों को इनाम स्वरूप दी गई । इसके अलावा एक अन्य अहम मुकाबला ईरानी पहलवान अवधूत कोहरा और बनिया पहलवान जम्मू के बीच में हुआ जिसमें बनिया पहलवान जम्मू ने इरानी पहलवान को चित किया। इस मुकाबले में भी डेढ़ लाख रुपए की राशि पहलवानों को इनाम स्वरूप दी गई । जबकि इस प्रतियोगिता में नेपाली पहलवान थापा ने फुर्ती से भरी कुश्ती दिखा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया और नेपाली पहलवान थापा ने दो बार जीत दर्ज की । इस दंगल में कई अन्य कुश्तियां राष्ट्रीय सर के पहलवानों ने दमखम दिखाया ।इस दंगल का लोगों ने रात तक पंडाल में बैठकर मजा लिया । श्री नैना देवी मंदिर के भव्य स्टेडियम में यह दंगल आयोजित किया गया। रात के समय लाइट का भी विशेष बंदोबस्त रहा। दंगल कमेटी क वरिष्ठ उपप्रधान बृजेश शर्मा उपप्रधान दीपक शर्मा और महासचिव उमेश गौतम और शीशपाल ने बताया कि यह दंगल स्थानीय लोगों की सहायता से और दुकानदारों की सहायता से करवाया गया। शहर की सुख शांति के लिए आपसी भाईचारे के लिए इस दंगल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस दंगल के साथ साथ रात के समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे ।