• Thu. Nov 28th, 2024

कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के तहत लाने की बात को अमलीजामा पहनाएंगे : रामलाल ठाकुर

Byjanadmin

May 4, 2019

हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा पत्थर की लकीर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के तहत लाने की बात रखी है जिसे पूरी तरह से अमलीजामा दिया जाएगा तथा न्याय योजना के तहत हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये देने का वादा पत्थर की लकीर होगा। इस योजना के तहत गरीब आदमी के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने जैसे मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लाकर हर बेरोजगार को साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाकर इस योजना को लागू किया था अब इस योजना के तहत लोगों को 150 दिन रोजगार देने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। वहीं दूसरी तरह भाजपा द्वारा इन्हीं योजनाओं का विरोध किया जाता रहा है जिससे यही प्रतीत होता है कि भाजपा ना तो विकास के प्रति संजीदा है और न ही बेरोजगारों के रोजगार के प्रति। यह बात हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव चौली, अलोह, सलेटी, मनियाला, नाहन नगरोटा, प्रागपुर, लग बलियाणा,चलाली, जौड़वड़, बही, डाडासीबा, स्यूल, घाटी कोटला आदि में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के खिलाफ भर्ष्टाचार के अनेक मामले अदालतों में चले है ऐसे लोग देश से भर्ष्टाचार खत्म करने की बात करते है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जो जुबानी आंकड़े पेश कर रहे हैं वो जमीन पर कहीं दिखाई नही दे रहे है। ऊना चिंतपूर्णी रेलवे लाईन विस्तार कहीं नजर तो आना चाहिए। मात्र शिलान्यास का फट्टा लगाकर क्षेत्र का विकास नहीं होता उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका रिपोर्ट कार्ड जनता के पास है जनता को पता है कि कांग्रेस सरकार मे मन्त्री रहते हुए एक हमीरपुर जी नही पूरे हिमाचल प्रदेश को अनेक विकासात्मक योजनाएं दी है जिनका लाभ आज लोग ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिस एम्स का श्रेय लेने की होड़ भाजपा नेताओं में लगी है वह एम्स केंद्र व प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है सभी औपचारिकताएं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरी की गई है जबकि भाजपा के नेता लोगों ने तो एम्स के शिलान्यास भी मुख्य स्थल पर न जाकर लुहनु मैदान से किया था उसके बाद जब चुनावों की घोषणा के कुछ दिन रहे तो अनेक भाजपा नेताओं ने भूमि पूजन के नाम जनता का लाखों रुपये बराबद किये। जब एक बार शिलान्यास कर दिया तो दूसरी बार उसी जगह का भूमि पूजन करना एक नाटक के अलावा क्या हो सकता है। अब जब प्रदेश में भाजपा सरकार है तो एम्स के निर्माण के लिये शेष जमीन के प्रावधान को इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही गरीबों की मसीहा रही ही रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी के कराये गए विकास से परेशान तब होती अगर मोदी सरकार ने विकास का कोई काम किया होता उल्टे मोदी के चेहरे पर हर लकीरें साफ नजर आ रही है। उन्होंने अनुराग ठाकुर सीक सवाल पूछा है कि अगर उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में इतना विकास करवाया है तो फिर मोदी के नाम पर वोट क्यों मांग रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *