• Thu. Nov 28th, 2024

कांग्रेस के समय आँख दिखाने वाले पाकिस्तान पर मोदी ने कसी नकेल : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

May 4, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की नादौन विधानसभा के डेढ़ दर्जन विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए शनिवार को भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ख़िलाफ़ तत्कालीन सरकार द्वारा ढुलमुल रवैया दिखाने को उनकी विफलता और मौजूदा मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद और पाकिस्तान पर नकेल कस राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेस पार्टी ने पिछले कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ख़िलाफ़ ढुलमुल रवैया अपनाया जिसके चलते वो लगातार हमें आँखे दिखाता रहा।चाहे 26/11 का आतंकी हमला हो या भी देश में अंदर प्रमुख शहरों में बम धमाकों में हज़ारों लोगों के जान गँवाने की घटना हो कांग्रेस सरकार पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की बजाए सिर्फ़ ज़ुबानी जमाख़र्च से काम चलाती रही।जिस मसूद अजहर को आज मोदी सरकार ने वैश्विक आतंकी घोषित करवाया है उसे कांग्रेस के नेता मसूद अज़हर जी कह कर सम्बोधित करते थे।आज अगर भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है तो उसके पीछे मोदी सरकार की व्यापक विदेश नीति और कूटनीति का कमाल है।मोदी सरकार के नेतृत्व में आज भरतक जल,थल,नभ और अब अंतरिक्ष में भी दुश्मनों पर स्ट्राइक करने में सक्षम है।पिछले कई दशकों से भारत को आँखे दिखाने वाले पाकिस्तान पर मोदी सरकार ने आर्थिक,सैन्य और कूटनीतिक कार्यवाही के ज़रिए पूरी दुनिया में अलग थलग कर उसपे नकेल कसने का काम किया है।पाकिस्तान की करतूतों को लेकर पहले हमारी सरकार रोती रहती थी, उनकों देश के दुश्मनों से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता रहती थी।वो भी एक वक्त था हिंदुस्तान के रोते हुए नेता दिखते थे, आज भी एक वक्त हैं जब पाकिस्तान रोता फिर रहा है” आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”देश में सरकारें पहले भी रहीं हैं मगर आतंकवाद और विदेश नीति पर एनडीए सरकार जैसा विजन देने में वो असफल रहे।पहले आए दिन देश के बड़े शहरों में बम धमाकों में लोगों की जान जाने की ख़बरों से अख़बार पटे पड़े रहते थे वहीं पिछले 5 सालों में देश के अंदर किसी भी बड़े शहर में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है।ये हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की जीत है।जहाँ एक तरफ़ मोदी सरकार देश को विश्वशक्ति बनाने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी देश को कमज़ोर करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। पहले सर्जिकल स्ट्राइक,फिर एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी देशद्रोह और अफस्पा कानून को हटाने की बात कह रही है।सेना के प्रति कांग्रेस के मन में अविश्वास है और देश विरोधी बातें करना कांग्रेस की नजर में कोई अपराध नहीं है।जहां एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी देशद्रोह क़ानून ख़त्म कर राष्ट्रविरोधी ताक़तों के हाथ मजूबत करने के लिए लालायित है तो वहीं दूसरी तरफ़ हम देशद्रोह क़ानून को और कड़ा बना कर इन ताक़तों के हौसले पस्त करने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *