बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
दिव्यांग मतदाताओं को भेजे जा रहे है निमंत्रण पत्र
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 19 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न मुख्य स्थलों पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु होर्डिंग स्थापित किए गए है इसके अलावा पोस्टर, रंगोली, नारा लेखन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सभी उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा रैलियों के अलावा पोस्टरों तथा पैंपफ्लेट के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारों विधान सभा क्षेत्रों में सभी पात्र दिव्यांग अपने मत का प्रयोग बढ़-चढ़ कर करें इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से उन्हें निमंत्रण पत्र, बेजीज और वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जा रहे है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता केन्द्रों में सभी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिनमें व्हील चेयर भी शामिल है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि 19 मई को मतदान के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान दस्तावेज़ों जिनमें मतदान पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, सर्विस पहचान पत्र, फोटो सहित बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड व स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटो सहित दस्तावेज़, सरकारी पहचान पत्र व आधार कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र को साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 8 मतदान केन्द्रों में महिला मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें विधानसभा क्षेत्र झंडूता-46 में 64-झंडूता 1 पंचायत घर झंडूता, 65-झंडूता 2 पंचायत समिति भवन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय झंडूता तथा विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं-47 में 48-भदरोग 2 राजकीय माध्यमिक पाठशाला कल्लरी (दक्षिण भाग), 85-घुमारवीं 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) घुमारवीं तथा बिलासपुर-48 में 82-निहाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), 89-चंगर 2 राजकीय प्राथमिक पाठशाला के अतिरिक्त 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 54-दाभेटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट व 72-श्री नैना देवी जी में नगर परिषद विश्राम गृह श्री नैना देवी में मतदाता केन्द्रों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्विघ्न, भयमुक्त मतदान के लिए आर्दश आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो।