• Thu. Nov 28th, 2024

उपायुक्त होंगे रेडक्रॉस समारोह के मुख्य अतिथि – सचिव अमित कुमार

Byjanadmin

May 5, 2019

कहानी प्रतियोगिता विजेता को मिलेगें 21 सौ रुपये का प्रथम पुरस्कार

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

रेडक्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के सचिव अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया उपस्थित होंगे जबकि डाॅ. शिखा शर्मा भाटिया, अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण शाखा विशेष रूप से समारोह में शिरकत करेंगी।
सचिव ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का सेलब्रेशन थीम ‘व्हाट डु यू लव अबाउट रेड क्रॉस’ निर्धारित किया गया है जिसके तहत सभी सरकारी-गैर सरकरी स्कूलों में थीम पर निर्धारित विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें 5वीं कक्षा स्तर तक के विद्यार्थियों की चित्रकला तथा 6ठीं से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता और 10वीं से 12वीं तथा औद्योगिक छात्रों के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता के करवाई गई है जिनमें 75 सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षिणक संस्थाओं ने भाग लिया।
अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को स्वस्थ बाल व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 0-1 आयु वर्ग और 1-2 आयुवर्ग के शिशु के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा “माई स्टोरी ऑफ हुमानीटेरिस्म” (मानवतावाद के लिए उठाया गया मेरा कदम मेरी कहानी) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभगियों से रचनाएं आमंत्रित की जा रही है। प्रतिभागियों द्वारा किये गए भलाई के कार्यों लिखित का लिखित विवरण के लिए 500 से 1000 शब्दों निर्धारित किए गए है इन रचनाओं को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी संग्रहित करेगी। सभी प्रतियोगिताओं के सफल व सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया हैं। विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा नकद राशि प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा। “माई स्टोरी ऑफ हुमानीटेरिस्म” (मानवतावाद के लिए उठाया गया मेरा कदम मेरी कहानी) प्रतियोगिता में आए प्रथम पुरस्कार विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 1500 रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 1100 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *